Advertisement

भारत नक्शा छेड़छाड़ मामला: Twitter के खिलाफ पटना कोर्ट में शिकायत दर्ज

अपनी शिकायत में संजय रुंगटा ने कहा है कि 12 नवंबर 2020 को ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर चीन का हिस्सा दिखाया था. जिस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद 28 मई 2021 को जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों राज्यों को भारत के नक्शे से हटा कर एक अलग देश के रूप में ट्विटर के द्वारा दिखाया गया.

ट्विटर के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज (सांकेतिक फोटो) ट्विटर के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज (सांकेतिक फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • ट्विटर के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज
  • भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ मामले में शिकायत

टि्वटर इंडिया के खिलाफ पटना के कोर्ट में एक कंप्लेंट केस दर्ज किया गया है. टि्वटर इंडिया के खिलाफ यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता संजय रुंगटा ने किया है. अपने शिकायत में संजय रुंगटा ने कहा है कि टि्वटर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के नक्शे के साथ बार-बार छेड़छाड़ किए जाने और भारत सरकार द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी अपने रवैये से बाज नहीं आ रहा है.

Advertisement

संजय रुंगटा ने कहा कि टि्वटर इंडिया को सबक सिखाने के इरादे से उन्होंने पटना के कोर्ट में उसके खिलाफ कंप्लेंट केस फाइल किया है ताकि टि्वटर को सबक मिल सके और उसके अड़ियल रुख में परिवर्तन आए.

अपनी शिकायत में संजय रुंगटा ने कहा है कि 12 नवंबर 2020 को ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर चीन का हिस्सा दिखाया था. जिस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद 28 मई 2021 को जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों राज्यों को भारत के नक्शे से हटा कर एक अलग देश के रूप में ट्विटर के द्वारा दिखाया गया.

और पढ़ें- ट्विटर ने गलत दिखाया भारत का नक्शा, मध्य प्रदेश सरकार ने दिए जांच के आदेश

संजय रुंगटा ने कहा है कि ट्विटर के इस रवैया से साबित होता है कि वह भारत की सार्वभौमिकता के साथ देश को खिलवाड़ कर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. संजय रुंगटा ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष महेश्वरी के खिलाफ चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में केस दर्ज कराया है.

Advertisement

संजय रुंगटा ने बताया कि इस मामले में उनकी तरफ से सिद्धार्थ शंभू, प्रेम रंजन पटेल और राजीव रंजन मुख्य गवाह होंगे.

भारत का नक्शा विवादित दिखाया

दरअसल, ट्विटर के करियर पेज पर Tweep Life सेक्शन में वर्ल्ड मैप है, जहां से कंपनी ये दर्शाती है कि दुनिया भर में ट्विटर की टीम है. इस मैप में भारत भी है, लेकिन भारत का नक्शा विवादित दिखाया गया था. इसे बाद में दुरुस्त कर लिया गया लेकिन तब तक बवाल मच चुका था.

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है. इससे पहले भी लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था. हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement