Advertisement

Indian Railway: एयरपोर्ट जैसा दिखेगा बिहार का ये स्टेशन, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

समस्तीपुर रेलमंडल का बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. इस स्टेशन पर .यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी . दो चरणों में बनने जा रहे इस स्टेशन पर कुल 234 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके लिए निविदा जारी कर दी गयी है.

Indian railway news Indian railway news
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

भारतीय रेलवे अपने सिस्टम को लगातार अपडेट कर रहा है. स्टेशनों को हाईटेक किया जा रहा है. सुविधाएं बेहतर की जा रही है. हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही है. अब इसी कड़ी में समस्तीपुर रेलमंडल का बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है. यहां आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. दो चरणों में बनने जा रहे इस स्टेशन पर रेलवे 234 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

Advertisement

पहले चरण में खर्च होंगे 194 करोड़ रुपये

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्टेशन रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से युक्त होगा. अंतिम रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद दो चरण में पूरे किए जाने वाले इस परियोजना के प्रथम चरण में 194 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. इसके लिए निविदा जारी कर दी गयी है.

लगाए जाएंगे एस्केलेटर और लिफ्ट

स्टेशन का कायाकल्प होने के बार यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं देते हुए इसे ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा. यहां वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होगी. एक्सेस कंट्रोल गेट के साथ प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे. प्लेटफार्म पर खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. आम नागरिकों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक इससे विशेष तौर पर लाभान्वित होंगे. यात्रियों के स्टेशन पर आने और जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था के तहत आगमन एवं प्रस्थान भवन का निर्माण किया जायेगा. 

Advertisement

मिलेंगी ये सुविधाएं

स्टेशन के प्रवेश और निकास को इस तरह बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. इसके साथ ही प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स एरिया, प्लेटफार्म क्षेत्र और एफओबी का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा हेतु स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अग्निशमन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement