Advertisement

भारतीय रेलवे की सौगात, किराए पर गाड़ी लेकर खुद करें ड्राइव, जानें किराया

Indian Railways Travel Desk Service: दानापुर डिवीजन ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेवल डेस्क की शुरुआत की है. इसके जरिए यात्री किराए पर वाहन लेकर सेल्फ ड्राइव करते हुए शहर में घूम सकते हैं. यहां देखें किराए की लिस्ट.

दानापुर डिवीजन ने की ट्रेवल डेस्क की शुरुआत दानापुर डिवीजन ने की ट्रेवल डेस्क की शुरुआत
जहांगीर आलम
  • दानापुर,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • बाहर से आए यात्रियों को होगा ट्रेवल डेस्क का फायदा
  • सेल्फ ड्राइविंग कर ले सकते हैं फायदा

पूर्व मध्य रेल के दानापुर डिवीजन ने ट्रेवल डेस्क (travel desk service) की शुरुआत की है. बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ये एक नई सौगात है. वे किराए पर वाहन लेकर सेल्फ ड्राइव करते हुए शहर में अपने कामों को निपटा कर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकते है वो भी वाजिब किराया देकर. इतना ही नहीं दानापुर डिवीजन पटना जंक्शन पर सेल्फ ड्राइव बाइक और स्कूटी की जल्द शुरुआत करने वाला है. कोरोना काल के बाद ये नई सर्विस लोगों को काफी लुभा रही है.

Advertisement

बता दें कि दानापुर डिवीजन के पटना जंक्शन पर ट्रेवल डेस्क की शुरुआत पूर्व मध्य रेल के सीसीएम शिवकल्याण ने सेल्फ ड्राइव कर की है. इस सुविधा के शुरू हो जाने से पटना जंक्शन पर दूर दराज के स्टेशनों से आने वाले यात्रियों को अब वाहन से अपने गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए किराए पर वाहन आसानी से मिल जाएंगे. इतना ही नहीं 80 किलोमीटर की दूरी तक वे सेल्फ ड्राइव कर सकते हैं. इसके लिए यात्री को अपना आईडी प्रूफ देना होगा.

यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में ट्रेवल डेस्क के नंबर वाले स्टीकर चिपकाए गए हैं, ताकि यात्री ट्रेन में सफर के दौरान ही अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए वाहन की बुकिंग कर सकें. जल्द ही एक एप भी लॉन्च किया जाएगा. जिसके जरिए यात्री कम दरों पर भाड़े पर गाड़ी बुक कर सकेंगे.

Advertisement

क्या है सुविधा
पूर्वमध्य रेल के दानापुर डिवीजन के पटना जंक्शन पर शुरू हुई ट्रेवल डेस्क से आपको रेलवे द्वारा निर्धारित कम दरों पर ट्रेन से उतरने के बाद गंतव्य स्थान पर जाने के लिए जीपीएस युक्त गाड़ी मिल जाएगी. इसमे दो तरह की ड्राइवर युक्त या सेल्फ ड्राइव की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी. इसमें यात्री को अगर अपने गंतव्य स्थान पर जाना है तो वे ड्राइवर के साथ वाहन को बुक करा सकते है. वहीं, अगर यात्री बाहर से आए है और अपने बिजनेस के कामों निपटा कर फिर वापस ट्रेन से जाना है तो वे सेल्फ ड्राइव की सुविधा भी ले सकते है.

सेल्फ ड्राइव पर कैसे मिलेगा वाहन
दिल्ली मुंबई कोलकाता सहित बड़े शहरों से आने वाले व्यपारियों और कंपनी के प्रतिनिधि अगर सेल्फ ड्राइव पर गाड़ी लेना चाहते है तो उन्हें जरूरी डाक्यूमेंट्स देने होंगे. फिर वेरीफिकेशन होते ही जल्द ही उन्हें जीपीएस सिस्टम से लैस वाहन निर्धारित भाड़े पर मिल जाएंगे. वहीं, जिन्हें अपने घर जाना है तो वैसे यात्रियों को ड्राइवर के साथ भी वाहन की सुविधा मिलेगी.

कितना देना होगा किराया
रेलवे ने ट्रेवल डेस्क के माध्यम से चलने वाले वाहनों के लिए अलग अलग जगहों के लिए दर निर्धारित की है. जिसमे पटना जंक्शन से आर ब्लॉक, आयकर चौराहा, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड और एक्जीबिशन रोड के लिए 150 रुपये, बोरिंग रोड, राजपुर, हड़ताली मोड़ और गर्दनीबाग के लिए 200 रुपये, कंकड़बाग, हनुमाननगर, राजेन्द्रनगर, राजा बाजार, एसके पूरी अनीसाबाद और पीएमसीएच के लिए 250 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. इसी तरह दानापुर, पटना सिटी, खगौल स्टेशन, तख्त श्री हरिमन्दिर, जीरो माइल, पुनपुन, जेपी सेतु औए गांधी सेतु के लिए 500 रुपये का किराया तय किया गया है. इसके अलावे अगर सेल्फ ड्राइव के लिए आप वाहन को दिन  के लिए लेते हैं तो 1500 रुपये किराये के तौर पर देना होंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement