Advertisement

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! सहरसा-नई दिल्ली के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Railway News: रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा और नई दिल्ली के बीच ट्रेन संख्या 02565/02566 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. आइए जानते हैं इस ट्रेन का रूट और टाइम शेड्यूल.

Indian Railways Indian Railways
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. लाखों लोग रोजाना ट्रेनों के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचते हैं. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए  फेस्टिव सीजन में एक तरफ जहां रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, तो वहीं, कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जाते हैं. इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है. रेलवे ने सहरसा से नई दिल्ली के बीच एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 

Advertisement

इस ट्रेन के संचालन से सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा सहित कई रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा और नई दिल्ली के बीच ट्रेन संख्या 02565/02566 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. 

यह ट्रेन अप और डाउन दिशा में खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 04 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 कोच लगेंगे.

आइए जानते हैं दोनों दिशाओं में ट्रेन का टाइम शेड्यूल

> ट्रेन संख्या 02565 सहरसा-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सहरसा से प्रतिदिन 05.00 बजे चलेगी जो अगले दिन 05.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

Advertisement

> ट्रेन संख्या 02566 नई दिल्ली-सहरसा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक नई दिल्ली से 17.55 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी.


रेलवे ने इन ट्रेनों को किया बहाल
इसके अलावा रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने पूर्व में रद्द घोषित की गई 3 जोड़ी ट्रेनों को बहाल करने का भी फैसला किया है. 


> ट्रेन नंबर 22453 /22454 लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस की सेवा बहाल.
> ट्रेन नंबर 11109/ 11110 झांसी-लखनऊ-झांसी एक्सप्रेस की सेवा बहाल.
> ट्रेन नंबर12190 /12189 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस की सेवा बहाल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement