Advertisement

चिदंबरम मामले में तेजस्वी का आरोप, बोले- BJP संवैधानिक संस्थाओं को कर रही बर्बाद

पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया केस में हुई गिरफ्तारी के मुद्दे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव (फोटो- India Today) तेजस्वी यादव (फोटो- India Today)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

  • चिदंबरम मामले पर तेजस्वी का आरोप, बीजेपी पर साधा निशाना
  • सीबीआई और ईडी बीजेपी के सेल के रूप में काम कर रही: तेजस्वी
  • तेजस्वी बोले- बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर रही

पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया केस में हुई गिरफ्तारी के मुद्दे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी जांच एजेंसियां बीजेपी के सेल के रूप में काम कर रही हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार राजनीतिक बदले की दुर्भावना से प्रेरित होकर विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, तेजस्वी ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि पी चिदंबरम के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जाएगी. तेजस्वी ने आगे कहा कि न्यायालय में सभी को भरोसा होना चाहिए.

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी अपनी सहूलियत के हिसाब से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर और बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही देश में नकारात्मक राजनीति की शुरुआत हुई है और विपक्ष के नेताओं को निजी शत्रु समझते हुए उनके खिलाफ जांच एजेंसियों को लगा दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार के उस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को 23 दिन जेल में रहना पड़ा था. बाद में कार्ति को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.

Advertisement

पी चिदंबरम को चार दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है. सीबीआई अब उनसे आईएनएक्स मीडिया से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में अगले चार दिनों तक पूछताछ करेगी. पी चिदंबरम को दोबारा सोमवार को अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement