Advertisement

लालू यादव कल कर सकते हैं बिहार RJD के नए अध्यक्ष का ऐलान, अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम सबसे आगे

बिहार आरजेडी के नए अध्यक्ष का ऐलान राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, जगदानंद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि सुधाकर सिंह के कैबिनेट से इस्तीफे के बाद वह नाराज थे. बताया जा रहा है लालू यादव बिहार के नए आरजेडी अध्यक्ष का ऐलान कर सकते हैं.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. इस अधिवेशन में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे हुए हैं, लेकिन बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है.  

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद उन्होंने भी बिहार में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया. हालांकि जगदानंद सिंह या आरजेडी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी. हालांकि अब बिहार में आरजेडी के नए अध्यक्ष के रूप में अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक जैसे कई बड़े नाम चल रहे हैं, इनमें सिद्दीकी का नाम सबसे आगे चल रहा है.  

सुधाकर को हटाने के पीछे तेजस्वी!

जगदानंद सिंह का मानना है कि सुधाकर सिंह को कैबिनेट से हटाने के पीछे तेजस्वी यादव का दिमाग था, लेकिन इस आदेश को लालू यादव ने पारित किया. दरअसल सुधाकर सिंह के नीतीश के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे और तेजस्वी नीतीश कुमार को नाराज नहीं करना चाहते थे.  

Advertisement

जगदानंद पर चुप है शीर्ष नेतृत्व

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक की वजह से जगदानंद सिंह पर चुप रहने की रणनीति अपनाई है. संभावना है कि अधिवेशन के दूसरे दिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पार्टी के किसी और नेता को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर सकते हैं. इनमें अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक जैसे सीनियर पार्टी नेताओं का नाम चर्चा में है.  

बीजेपी ने बताया था 'पुत्रमोह'

इससे पहले जब खबर आई थी जगदानंद सिंह आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस सम्मेलन में जाने का इरादा छोड़ दिया था तो इस पर बीजेपी ने उन्हें लालू यादव की तरह की पुत्रमोह से पीड़ित बताया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement