Advertisement

बिहार: टेबल पर छलकाया 'जाम', नाजिर ने जोनल ऑफिस में दोस्तों संग की शराब पार्टी, देखें VIDEO!

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानुन लागु है. इसके बाबजुद लोगों को शराब पीने में डर नहीं लगता है. ताजा मामला बेगूसराय जोनल ऑफिस से आया है. साल 2021 से बछवाड़ा अंचल में नाजिर के पद पर कार्यरत अजित कुमार अपने कार्यालय में एक साथी के साथ शराब पी रहे हैं. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बेगूसराय में शराब पार्टी बेगूसराय में शराब पार्टी
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

बिहार के बेगूसराय में शराबबंदी का मखौल उड़ाया गया है. यहां एक नाजिर ने प्रखंड कार्यालय में दोस्तों संग शराब पार्टी की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बछवाड़ा अंचल कार्यालय के नाजिर अजित कुमार का बताया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार अजीत कुमार साल 2021 से बछवाड़ा अंचल में नाजिर के पद पर कार्यरत हैं. वीडियो में दिख रहा है कि नाजिर अजीत कुमार अपने कार्यालय कक्ष में टेबल पर शराब की बोतल है. वो अपने एक साथी के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं. साथ में एग रोल भी खा रहे हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही नाजिर अजीत कुमार के खिलाफ एक और मामला सामने आया है. इन पर आरोप है कि एक पंचायत प्रतिनिधि को नेतागिरी झाड़ने की धमकी दी गई है. आरोप के मुताबिक नाजिर अजीत कुमार ने कहा कि आवेदक आएगा तब काम करेंगे. मगर, काम कराने पहुंचे लोगों का आरोप है कि आवेदक भी साथ में आया था. इसके बावजूद धमकाते हुए नाजिर ने कहा कि सारी नेतागिरी झाड़ दूंगा. 

मामले में  बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि नाजिर का शराब पीते हुए वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. इसके लिए एडीएम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement