Advertisement

मुखिया की फैमिली से आते हैं, पत्नी अस्पताल में भर्ती, माता-पिता सदमे में... बालू माफिया के हमले में जान गंवाने वाले दारोगा की कहानी

बिहार के जमुई में बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर से दारोगा को कुचल दिया है. दारोगा सड़क पर अवैध रेत परिवहन की चेकिंग कर रहे थे. एक कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है. मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले प्रभात रंजन 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

बिहार में दारोगा प्रभात रंजन को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. (File Photo) बिहार में दारोगा प्रभात रंजन को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. (File Photo)
aajtak.in
  • पटना,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

बिहार में बालू माफिया बेखौफ हैं. मंगलवार को जमुई में माफियाओं ने दारोगा प्रभात रंजन को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. घटना के वक्त दारोगा अपनी टीम के साथ सड़क पर अवैध रेत खनन की चेकिंग कर रहे थे, तभी माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिसकर्मियों पर कुचल दिया. मौके पर दारोगा की मौत हो गई. जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. दारोगा प्रभात रंजन वैशाली जिले के रहने वाले थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दारोगा प्रभात रंजन (35 साल) की 2018 में नियुक्ति हुई थी. प्रभात वैशाली जिले के पातेपुर के बस्ती खोआजपुर पंचायत के रहने वाले थे. उनके चचेरे भाई गांव के मुखिया हैं.

'प्रभात की पत्नी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती'

शिवनारायण साह के तीन बेटों में एक प्रभात रंजन भी थे. प्रभात के दो और भाई हैं, जो किडनी के मरीज हैं. दोनों भाइयों का दिल्ली में डायलिसिस चल रहा है. प्रभात की चार साल की एक बेटी और छह महीने का बेटा है. पत्नी भी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. गांव वालों के मुताबिक, सारा परिवार अभी दिल्ली में है. आज शाम तक जमुई आने की संभावना है. 

'प्रभात के घर में बुजुर्ग माता-पिता'

प्रभात की मां और पिता बुजुर्ग हैं. घटना की खबर मिलते ही दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों को सदमे में देखा जा रहा है. गांव वाले और रिश्तेदार घर पहुंच रहे हैं और ढांढस बंधा रहे हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, यह वारदात जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर पुल के पास हुई. दारोगा प्रभात रंजन को मंगलवार सुबह 7 बजे अवैध बालू के परिवहन की सूचना मिली थी. उसके बाद वो तुरंत अपनी टीम के साथ चनरवर पुल के नजदीक पहुंच गए और चेकिंग करने लगे. इसी बीच सामने से एक ट्रैक्टर आया, जिसमें अवैध रूप से बालू लदी हुई थी.

दारोगा प्रभात रंजन ने जब ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो बालू माफिया उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी राजेश कुमार घायल हो गया है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

'कानून के अनुसार सजा देंगे'

वहीं, जमुई की घटना पर नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान आया है. उन्होंने कहा, ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, ये कोई नई बात नहीं है. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि यूपी और मध्य प्रदेश में भी तो ऐसी घटनाएं हुई हैं, ये अपराध है, कानून के मुताबिक दोषियों को सजा दी जाएगी.

(रिपोर्ट- राकेश सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement