Advertisement

बिहार: अस्पताल था खुला, लेकिन डॉक्टर मना रहे थे 'संडे', मरीज की हो गई मौत

जमुई सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक के गायब रहने से इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. जब मामला सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती के संज्ञान में आया तो उन्होंने ड्यूटी से गायब रहे डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही.

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा. मृतक के परिजनों ने किया हंगामा.
राकेश कुमार सिंह
  • जमुई,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के मिशन-60 के बावजूद जमुई सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा. सदर अस्पताल जमुई से डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही हैं. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की मौत सदर अस्पताल जमुई के लिए आम बात हो गई है. कुछ ऐसा ही रविवार को भी हुआ जब इमरजेंसी में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण एक मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार को जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के चंन्द्रवंशी टोला निवासी निवासी मोहन राम के पुत्र संजय राम को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी के दौरान चिकित्सक के गायब रहने के कारण इलाज नहीं हो सका. डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण हुई मौत को देखकर अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी इमरजेंसी वॉर्ड से फरार हो गए.

लगभग आधे घंटे के हंगामे के बाद डॉ. मनीष कुमार इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और संजय राम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल के व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि चिकित्सक के लापरवाही के कारण इनकी मौत हुई है. यदि सही समय पर इनका इलाज होता तो शायद मौत नहीं होती.

परिजनों ने बताया कि संजय राम की तबियत शनिवार की शाम अचानक बिगड़ गई थी. एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा था और थोड़ी राहत मिलने पर रविवार को इलाज के लिए जमुई लाया जा रहा था. रास्ते में तबियत फिर बिगड़ गई और बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों ने घटना की सूचना सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती को दी गई. उन्होंने ड्यूटी से गायब रहे चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

एसीएमओ ने किया डॉक्टर का बचाव
उधर, इस मामले में सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ. रमेश प्रसाद ने डॉक्टर मनीष कुमार का बचाव करते हुए कहा कि मरीज की हालत बहुत ही गंभीर थी और उसे मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा कि मरीज का इलाज पहले निजी क्लीनिक में कराया जा रहा था जहां से उसे अपने घर ले जाया गया. लेकिन रविवार को तबियत ज्यादा खराब होने पर उसकी घर पर ही मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement