Advertisement

पीके की जन सुराज को बनना चाहिए राजनीतिक दल, 2644 में से 2580 लोग बोले- हां

बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर जिला अधिवेशन के माध्यम से मतदान कराकर राजनीतिक दल के गठन पर लोगों की राय जानने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को गोपालगंज जिले में इसे लेकर मतदान हुआ. वोट डालने वाले कुल 2644 में से 2580 लोगों ने राजनीतिक दल बनाने के पक्ष में मतदान किया.

प्रशांत किशोर (फाइल फोटोः पीटीआई) प्रशांत किशोर (फाइल फोटोः पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • गोपालगंज,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाली. प्रशांत किशोर की इस जन सुराज पदयात्रा के अब जिला अधिवेशन हो रहे हैं और इसके जरिये पीके की कोशिश है कि राजनीतिक दल बनाने को लेकर लोगों की राय जानी जाए. गोपालगंज जिले में भी जन सुराज पदयात्रा का जिला अधिवेशन हुआ जिसमें 2644 लोगों ने मतदान किया.

बताया जाता है कि मतदान करने वाले कुल 2644 लोगों में से 2580 लोगों ने कहा कि जन सुराज राजनीतिक पार्टी बने. इस अधिवेशन का आयोजन जन सुराज पदयात्रा के 124वें दिन गोपालगंज के गांधी कॉलेज के मैदान में गुरुवार को किया गया था. जन सुराज पदयात्रा के गोपालगंज जिला अधिवेशन में जन सुराज के पार्टी बनने, लोकसभा चुनाव लड़ने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या के मुद्दे को लेकर मतदान हुआ.

Advertisement

जन सुराज पदयात्रा की ओर से मतदान को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक कुल पड़े 2644 मत में से 2580 लोगों ने पार्टी बनने के पक्ष में वोट किया. 64 लोगों ने मतदान के जरिए कहा कि जन सुराज को राजनीतिक दल नहीं बनना चाहिए. अगर जन सुराज पार्टी बनती है तो क्या उसे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए?

इस सवाल के जवाब में 2644 में से 2462 लोगों ने कहा कि हां, लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. 182 लोगों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ वोट किया. बिहार की सबसे बड़ी समस्या के सवाल पर 58 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी और पलायन को सबसे बड़ी समस्या बताया. वहीं 27 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार और 15 प्रतिशत लोगों ने किसानों की बदहाली को समस्या बताया.

जन सुराज पदयात्रा का अधिवेशन समाप्त होने पर मतदान के नतीजों का ऐलान किया गया. वोट की गिनती भी लोगों के सामने ही की गई. गौरतलब है कि जन सुराज पदयात्रा के दौरान राजनीतिक दल बनाने के सवाल पर पीके ने साफ किया था कि इसे लेकर लोगों की राय ली जाएगी. उन्होंने ये भी कहा था कि लोगों की राय के मुताबिक ही निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement