Advertisement

तेजस्वी यादव ने खेत में खिंचवाई तस्वीर, BJP ने कहा- किसानों का मजाक उड़ा रहे लालू के लाल

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खेत पर खिंचवाई अपनी कुछ तस्वीरें ट्विटर पेज पर शेयर की और नीतीश सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. इसे लेकर जेडीयू और बीजेपी ने उनपर जमकर निशाना साधा. और कहा कि तेजस्वी किसानों के लिए सिर्फ बातें करते हैं लेकिन कभी सड़कों पर नहीं उतरे.

rjd leader tejashwi yadav (Photo Credit- Aajtak) rjd leader tejashwi yadav (Photo Credit- Aajtak)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST
  • तेजस्वी यादव ने खेतों में खिंचवाई फोटो की शेयर
  • नीतीश सरकार पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप
  • जेडीयू और बीजेपी ने भी तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार में उपचुनाव को लेकर मुंगेर के तारापुर में जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. 30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी को लेकर तेजस्वी पिछले कुछ दिनों से लगातार तारापुर में ही कैंप कर रहे हैं. इस दौरान वह गांव-गांव घूमकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और चुनावी सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं.

Advertisement

इसी बीच सोमवार को तेजस्वी यादव ने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर पेज पर शेयर की जिसमें वह खेत में लहलहाते फसल के बीच फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला और किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया.

तेजस्वी ने लिखा, “लहलहाते खेतों का दृश्य जितना मनोरम व नैसर्गिक है, अभी हमारे किसानों की व्यथा-अवस्था उतनी ही दर्दनाक और नारकीय है. जितना किसान अपने लहलहाते खेतों को देखकर खुश होता है, काश उतना ही वह खुश रहे जब अपनी फसल को उचित MSP पर बेच सके. बिहार की NDA सरकार में MSP से आधे पर भी फसल नहीं बिकता.”


विरोधियों के निशाने पर तस्वीर

तेजस्वी अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं जो इन तस्वीरों को खेत के बीच में फोटो सेशन बता रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Spokesperson Abhishek Jha) ने तेजस्वी के ऊपर हमला बोला और तंज कसते हुए सवाल पूछा कि नेता प्रतिपक्ष किसानों के कैसे हितेषी हैं जो किसानों द्वारा पिछले एक साल में दो बार बुलाए गए भारत बंद का समर्थन तो करते हैं मगर उनकी आवाज बुलंद करने के लिए कभी सड़कों पर नहीं उतरते ?

Advertisement

उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव केवल किसानों के हितैषी होने का ढोंग करते है. ये ऐसे लोग हैं जब देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है तो उनके समर्थन का वादा करते हैं. मगर कभी सड़कों पर नहीं उतरते. इनकी रूचि केवल खेत के बीच में फोटो सेशन की है.

'खेत के बीच में मॉडलिंग करके तेजस्वी...'

वहीं बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने फसल के बीच तेजस्वी के फोटो खिंचवाने को मॉडलिंग करार दिया है. आनंद ने कहा कि तेजस्वी ऐसा करके किसानों का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''तेजस्वी किसानों के पक्ष में ट्वीट तो करते हैं, मगर कभी भी किसानों के लिए सड़क पर नहीं उतरते हैं. बस भाग खड़े होते हैं. ऐसे फोटो सेशन और खेत के बीच में मॉडलिंग करके तेजस्वी किसानों का उपहास कर रहे हैं.''

बीजेपी और जेडीयू के बयान के बाद आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया और कहा कि तेजस्वी यादव किसानों का दुख-दर्द समझने के लिए खेत और खलिहान में घूम रहे हैं मगर बीजेपी और जेडीयू के नेता कमरे में बैठकर प्रवचन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “किसानों के हत्यारों और फाइव स्टार कल्चर की राजनीति करने वाले बीजेपी और जेडीयू के नेताओं को यह पच नहीं रहा है कि तेजस्वी खेत और खलिहान में जाकर किसानों का दुख दर्द जान रहे हैं. वे केवल घर पर बैठकर प्रवचन दे रहे हैं.”

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement