Advertisement

JDU की मांग- राम मनोहर लोहिया को मिले भारत रत्न, पुण्यतिथि पर हो ऐलान

जनता दल यूनाइटेड ने राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. बता दें कि 12 अक्टूबर को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है. जेडीयू ने इस मौके पर लोहिया को भारत रत्न देने की घोषणा करने की मांग की है.

जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

  • जेडीयू ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी लोहिया को दें भारत रत्न सम्मान
  • केसी त्यागी बोले- 12 अक्टूबर को लोहिया की पुण्यतिथि पर हो ऐलान

जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. बता दें कि 12 अक्टूबर को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है. जेडीयू ने इस मौके पर लोहिया को भारत रत्न देने की घोषणा करने की मांग की है.

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया समाजवाद के प्रतीक के रूप में जाने गए. जेडीयू का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों को मिलकर इसे अंजाम देना चाहिए.

केसी त्यागी ने कहा कि वर्तमान सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर डॉ. राम मनोहर लोहिया को स्मरण किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोहिया के बताए हुए जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा करने की बात भी कही है.

त्यागी ने कहा, 'मैं ऐसा मानता हूं कि आजादी के बाद से लेकर आज तक जो पूर्ण गैर कांग्रेसी सरकार है वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली है. दर्जनों संगठनों ने, समाजसेवियों ने, प्रखर समाजवादियों ने मोदी जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 12 अक्टूबर को डॉक्टर लोहिया को भारत रत्न से सम्मानित करें.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में मौजूद वर्तमान नेतृत्व गैर कांग्रेसी आंदोलन से निकला है. पीएम मोदी भी उसमें शामिल हैं. जेडीयू की मांग है कि जो बचे हुए समाजवादी हैं उनकी धारा के प्रतीक के तौर पर हम नीतीश कुमार की सरकार को गैर कांग्रेसी मानते हैं. मोदी और नीतीश कुमार को मिलकर डॉक्टर लोहिया को 12 अक्टूबर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement