Advertisement

'ये आरजेडी का अंदरूनी मामला', रामचरित मानस विवाद से जेडीयू ने बनाई दूरी

जनता दल यूनाइटेड ने विवाद से खुद को दूर करने की कोशिश की और कहा कि मंत्री की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई करना या न करना आरजेडी पर निर्भर करता है. दरअसल, जो जेडीयू शनिवार तक मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान के विरोध में खड़ी नजर आ रही थी, वही अब इस पूरे विवाद से दूरी बनाती दिख रही है. पार्टी ने अब इसे आरजेडी का आंतरिक मामला बताया है.

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

रामचरित मानस पर विवादित बयान के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की लगातार आलोचना हो रही है. इस बीच अब जनता दल यूनाइटेड ने भी विवाद से खुद को दूर करने की कोशिश की और कहा कि मंत्री की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई करना या न करना आरजेडी पर निर्भर करता है. दरअसल, जो जेडीयू शनिवार तक मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान के विरोध में खड़ी नजर आ रही थी, वही अब इस पूरे विवाद से दूरी बनाती दिख रही है. पार्टी ने अब इसे आरजेडी का आंतरिक मामला बताया है.

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह ने आजतक से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सभी धर्मों और जाति का सम्मान करती है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या राजद को मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, तो उन्होंने कहा कि मैंने आरजेडी की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही उस पार्टी पर मेरा नियंत्रण है. यह आरजेडी का आंतरिक मामला है और मुझे लगता है कि पार्टी इस संबंध में निर्णय लेने के लिए सक्षम है. 

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भगवा पार्टी केवल राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति में लिप्त है. उन्होंने कहा, "बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है और उसने पिछले 8 सालों में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. बीजेपी केवल सांप्रदायिक तनाव से वोट बनाने में विश्वास करती है. भगवा पार्टी केवल सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने में विश्वास करती है." 

Advertisement

इससे पहले ललन सिंह ने कहा था कि आरजेडी को शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर संज्ञान लेना चाहिए.दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रामचरित मानस के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए चंद्रशेखर पर निशाना साधा और कहा कि राम और कृष्ण हर भारतीय के डीएनए में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement