Advertisement

जेडीयू ने लॉन्च किया मूल्यांकन ऐप, नेताओं को देना होगा हर दिन का रिपोर्ट कार्ड

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) देश की पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है जिसने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे वह अपने नेताओं के काम पर नजर रख सकेगी और उसका मूल्यांकन भी करेगी.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST
  • जेडीयू ने लॉन्च की मोबाइल ऐप
  • अपने काम की जानकारी दे सकेंगे जेडीयू नेता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) देश की पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है जिसने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे वह अपने नेताओं के काम पर नजर रख सकेगी और उसका मूल्यांकन भी करेगी.

जेडीयू ने जिस ऐप को लॉन्च किया है उसका नाम 'जदयू मूल्यांकन' ऐप है इसके तहत पार्टी के तमाम नेताओं को अपने रोजाना के काम की जानकारी इस ऐप पर अपलोड करनी पड़ेगी. जनता दल यूनाइटेड द्वारा बनाया गया यह ऐप पूरी तरीके से आंतरिक है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पार्टी के इस नए मूल्यांकन ऐप पर प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता अपने आप को रजिस्टर करेंगे जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.

पार्टी के नेताओं के द्वारा ऐप पर अपलोड किए गए काम की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे.

उमेश कुशवाहा ने इस नए ऐप को लेकर बताया है कि उन्हें पार्टी नेताओं से काफी दिनों से इस बात को लेकर शिकायत मिल रही थी कि वह जो भी काम करते हैं वह आलाकमान के सामने नहीं आ पाता है जिससे उनके काम को पहचान नहीं मिल पाती है.

बताया गया है कि इस ऐप के लांच होने के बाद जो भी नेता अच्छा और सराहनीय काम करेगा उसको पार्टी के तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा.

Advertisement

पार्टी के द्वारा शुरू किए गए इस ऐप को जनता दल यूनाइटेड के आईटी सेल ने पाटिल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की देखरेख में बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement