बिहारः लव जिहाद पर केसी त्यागी का बड़ा बयान, कहा- देश में घृणा का माहौल पैदा करने का प्रयास

बिहार में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने लव जिहाद के मसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद को लेकर देश में घृणा का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (फाइल फोटो) जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • लव जिहाद के मसले पर JDU का हमला
  • संख्या बल के आधार पर मंत्री पद चाहते हैं
  • नए अध्यक्ष ने भी इशारों में साधा निशाना

बिहार में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने लव जिहाद के मसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद को लेकर देश में घृणा का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. आगे केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार कह चुके हैं कि हम संख्या बल के आधार पर मंत्री पद चाहते हैं. अगर ऐसा कोई प्रस्ताव होगा तो हम विचार करेंगे. 

Advertisement

वहीं, बैठक के दौरान पार्टी के नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इशारों-इशारों में बीजेपी को टारगेट किया. उनका निशाना अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होने विधायकों को लेकर था. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कि हम साजिश नहीं रचते, किसी को धोखा नहीं देते, सहयोगी के प्रति ईमानदार रहते हैं. हम किसी के खिलाफ साजिश नहीं करते हैं.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) को झटका लगा है. उनके छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसको लेकर अब बिहार में भी सियासी पारा चढ़ गया है. इस सियासी घमासान के बाद बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अजीबोगरीब बयान दिया था.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर अरुणाचल की घटना पर सवाल पूछना है तो मीडिया को अरुणाचल प्रदेश जाना चाहिए और वहां से सवाल करना चाहिए. वहीं, बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने इस मुद्दे पर कहा कि जेडीयू विधायकों को बीजेपी ने नहीं तोड़ा, वे खुद अपने मन से बीजेपी में शामिल हुए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement