Advertisement

आरा में जदयू नेता के भतीजे की हत्या से आक्रोश, सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

आरा में जदयू नेता के भतीजे की हत्या से लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है. आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने आज शिवगंज मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के पास आगजनी कर जमकर हंगामा किया. बीच सड़क मृतक के शव को रखकर जाम लगा दिया. इसी बीच शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह घटना की जांच करने के लिए पहुंचे.

जदयू नेता के भतीजे की हत्या से लोगों में आक्रोश जदयू नेता के भतीजे की हत्या से लोगों में आक्रोश
सोनू कुमार सिंह
  • बिहार,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बिहार के आरा में शनिवार को हुई जदयू नेता के भतीजे की हत्या से लोगों में आक्रोश है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह घटना की जांच करने के लिए पहुंचे. डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिजनों से मिलकर पूरी जानकारी ली. 


उन्होंने जदयू नेता और उनके परिजन को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं नगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लगने और लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर अनिल कुमार को डीआईजी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. 

Advertisement

डीआईजी की अधिकारियों के साथ बैठक

डीआईजी ने भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसमें अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के निर्देश दिए. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है.

कई अहम सुराग मिले हैं

कहा कि पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं. जिसके आधार पर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी भी होगी. लगातार छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि नगर थाना प्रभारी को लापरवाही और अपराध पर नियंत्रण नहीं करने के मामले में सस्पेंड किया गया है. 

भाई का इलाज चल रहा


गौरतलब है कि शनिवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने शिवगंज मोहल्ला निवासी व जदयू नेता भीम सिंह पटेल के भाई और भतिजे को गोली मार दी थी. इसमें जदयू नेता के भतीजे आकाश कुमार उर्फ भोलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि जदयू नेता के भाई का इलाज चल रहा है.

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने की आगजनी

इस घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने आज शिवगंज मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के पास आगजनी कर जमकर हंगामा किया. बीच सड़क मृतक के शव को रखकर जाम लगा दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement