Advertisement

अस्पताल में पिस्टल लहराने के सवाल पर भड़के JDU विधायक, पार्टी दफ्तर में पत्रकारों को दीं गालियां

बिहार के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने के सवाल पर JDU विधायक गोपाल मंडर भड़क गए. विधायक ने पार्टी दफ्तर में पत्रकारों के साथ अभद्रता की और जमकर गालियां दीं. बता दें कि बीते दिनों विधायक हाथों में पिस्टल लहराते हुए मायागंज के अस्पताल में पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल में मरीज सहमे नजर आए थे.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

Bihar News: जदयू विधायक गोपाल मंडल की दबंगई सामने आई है. विधायक ने सवाल पूछे जाने पर पत्रकारों के गाली गलौज कर दी. विधायक से मीडियाकर्मियों ने पूछा था कि विधायक जी आप पिस्टल क्यों रखते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि 'हां, हम अभी भी रखे हैं, दिखाएं क्या. मेरा मन, हम लहराएंगे. तुम लोग हमारा बाप हो? भाग साला.'

Advertisement

दरअसल, दो दिन पहले गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भागलपुर के अस्पताल में हाथ में पिस्टल पकड़े हुए अपने एक परिजन से मिलने गए थे. इसके बाद आज वे पटना में जनता दल यूनाइटेड ऑफिस पहुंचे तो पत्रकारों ने गोपाल मंडल से पिस्टल को लेकर सवाल पूछ लिया. इस पर विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर गाली-गलौज किया.

यहां देखें वीडियो

हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल में पहुंचे थे विधायक

बता दें कि बीते दिनों गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल मायागंज के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे थे. उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे. विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख लोग डरे सहमे नजर आए थे. इसके बाद वह वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः विवादित बयान पर JDU से सस्पेंड हुए MLA गोपाल मंडल और MLC राणा गंगेश्वर

अस्पताल में पिस्टल लहराने की बात फैली तो कैमरे पर तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया था. उन्होंने फोन पर आजतक से कहा था कि उनके बहुत सारे राजनीतिक दुश्मन हैं, इसीलिए हथियार रखा है. हथियार का लाइसेंस है. पहले बदमाशों से खतरा था, अब नेताओं से खतरा है. जब से एमपी बनने की तैयारी में जुटे हैं, तब से कई राजनीतिक लोग उनके दुश्मन बने हुए हैं.

भाजपा ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, मंत्री अशोक चौधरी ने भी की निंदा

इस मामले को लेकर BJP नेता अजय आलोक ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में ये नया बिहार है, जहां विधायक पत्रकारों को गालियां देता है. वहीं इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम लोग गोली बंदूक वाले नहीं हैं. हम गांधी जी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. मैं निंदा करता हूं इस तरह का आचरण करने वाले लोगों की. उन्होंने गलत किया है. जेडीयू पार्टी में इस प्रकार की भाषा बोलने वाले लोग नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement