Advertisement

बिहार: जेडीयू MLC ने जिन्ना को बताया बड़ा स्वतंत्रता सेनानी, BJP ने कहा - पाकिस्तान जाएं

यूपी के बाद बिहार में जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) पर राजनीति शुरू हो गई है. जेडीयू के एमएलसी ने जिन्ना को देश का बड़ा स्वतंत्रता सेनानी बताया है.

जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • जेडीयू MLC ने जिन्ना को बताया देश का बड़ा स्वतंत्रता सेनानी
  • बीजेपी ने जेडीयू MLC खालिद अनवर को घेरा

देश में मोहम्मद अली जिन्ना के ऊपर चल रही सियासत की आग अब बिहार पहुंच चुकी है. जिन्ना को लेकर जो सियासत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादास्पद बयान से शुरू हुई थी उसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड एमएलसी खालिद अनवर ने एक नया बयान दिया है.

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने जिन्ना को बड़ा स्वतंत्रता सेनानी बताया है और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

दरअसल, खालिद अनवर कांग्रेस पर हमला करते हुए जवाहरलाल नेहरू को देश के विभाजन का जिम्मेदार बता रहे थे मगर इसी कड़ी में उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना को बड़ा स्वतंत्रता सेनानी भी बता दिया.

जिन्ना संयुक्त भारत की आजादी के बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे. जिन्ना पहली कतार के स्वतंत्रता सेनानी थे. देश की आजादी के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. जिन्ना ने मुल्क का विभाजन करा कर पाकिस्तान बनाया मगर इसके लिए उन्हें हम उन्हें भला बुरा कहे यह ठीक नहीं है.

खालिद अनवर ने की जिन्ना की तारीफ

खालिद अनवर ने यह भी साफ किया कि उन्होंने जिन्ना को लेकर जो बयान दिया है वह केवल उनका नहीं बल्कि नीतीश कुमार की पार्टी का स्टैंड है. जेडीयू एमएलसी ने कहा, 'जनता दल यूनाइटेड का बिल्कुल साफ स्टैंड है. अगर संयुक्त भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में जिन्ना का रोल था तो था. यह एक ऐतिहासिक सच्चाई है.'

Advertisement

खालिद अनवर ने कांग्रेस को घेरा

खालिद अनवर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद को भी दो रंग के चश्मे से देखने की वजह से देश का विभाजन हुआ और जिन्ना के साथ-साथ कांग्रेस भी देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार है. खालिद अनवर ने यह भी आरोप लगाया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने प्रधानमंत्री बनने के लिए देश का विभाजन करवाया.

खालिद अनवर ने कहा, 'आतंक का कोई रंग नहीं होता है. ना भगवा न हरा मगर कांग्रेस की यही मानसिकता है और इसी की वजह से देश का विभाजन हुआ. देश के विभाजन में जितना रोल जिन्ना का था उतना ही कांग्रेस का भी था. जवाहरलाल नेहरु चाहते तो विभाजन को रोक सकते थे मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे.'

बीजेपी ने साधा निशाना

जनता दल यूनाइटेड नेता के द्वारा मोहम्मद अली जिन्ना को देश का बड़ा स्वतंत्रता सेनानी बताए जाने को लेकर नीतीश कुमार सरकार में सहयोगी बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि जिन्हें जिन्ना से प्रेम है वह पाकिस्तान जाकर रह सकते हैं.

नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'आज भी अगर कोई जिन्ना की तारीफ कर रहा है तो उसके लिए पाकिस्तान का दरवाजा खुला हुआ है. अगर ऐसे लोग सोचते हैं कि जिन्ना नहीं सब कुछ किया तो वह लोग पाकिस्तान में जाकर रहे क्योंकि वही पर उन लोगों का स्वागत है. हिंदुस्तान में रहने के लिए भारत माता और महात्मा गांधी की जय बोलना पड़ेगा.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement