Advertisement

जेडीयू MLC राधा चरण साह गिरफ्तार, बालू खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने की पूछताछ

एमएलसी साह और उनके बेटे से ईडी ने पहले भी बालू सिंडिकेट मामले में संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर चुकी है. आयकर विभाग और ईडी ने पहले भी छापेमारी कर टैक्स चोरी का पता लगाया था और अहम दस्तावेज जब्त किए थे.

एमएलसी राधा चरण साह को ईडी ने किया गिरफ्तार (File Photo). एमएलसी राधा चरण साह को ईडी ने किया गिरफ्तार (File Photo).
रोहित कुमार सिंह/मुनीष पांडे
  • पटना ,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

जनता दल यूनाइटेड एमएलसी राधा चरण साह को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पटना स्थिल ईडी के ऑफिस लाया गया है. बालू (रेत) खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार सुबह एमएलसी राधा चरण साह के भोजपुर जिले स्थित ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी थी. 

दरअसल, बुधवार सुबह भोजपुर जिले के आरा स्थित आवास, फार्म हाउस और होटल पर ईडी ने की छापेमारी की थी. यह छापेमारी बालू कारोबार से अर्जित की गई अवैध संपत्ति के मामले में है. सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. 

Advertisement

पहले भी हो चुकी है पिता-पुत्र से पूछताछ

एमएलसी साह और उनके बेटे से ईडी ने पहले भी बालू सिंडिकेट मामले में संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर चुकी है. आयकर विभाग और ईडी ने पहले भी छापेमारी कर टैक्स चोरी का पता लगाया था और अहम दस्तावेज जब्त किए थे. 

गिरफ्तार कर पटना लाए गए साह

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से राधाचरण सेठ और उनका परिवार बालू के कारोबार से कमाई गई अवैध संपत्ति और टैक्स चोरी के आरोप में ईडी और कई केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर थे. राधा चरण साह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें भोजपुर से पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस लाया गया है. यहां पर एमएलसी साह को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

भ्रष्टाचारियों और देश को लूटने वालों पर कार्रवाई हो रही:BJP

Advertisement

एमएलसी राधा चरण साह की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता ने बयान जारी किया है. भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि भ्रष्टाचारियों और देश को लूटने वालों पर कार्रवाई हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement