Advertisement

'नीतीश किसी की कृपा से नहीं, जनता के आशीर्वाद से CM बने हैं', BJP को ललन सिंह का जवाब

बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री के सवाल पर दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण सम्राट अशोक की जयंती को लेकर देखने को मिला. बीजेपी ने सम्राट अशोक की जयंती 8 अप्रैल को मनाया जबकि जेडीयू ने 9 अप्रैल को. बता दें कि सम्राट अशोक की जयंती 9 अप्रैल को ही निश्चित की गई है.

नीतीश कुमार. -फाइल फोटो नीतीश कुमार. -फाइल फोटो
सुजीत झा
  • पटना,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • जातीय जनगणना से सभी को मिलेगा लाभ: ललन सिंह
  • भाजपा ने कहा था- 2025 तक बिहार के सीएम हैं नीतीश

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारा जवाब देते हुए कहा कि किसी की कृपा से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं है, वे जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं. 

सम्राट अशोक की जयंती पर जेडीयू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के कृपा से नहीं बल्कि जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री हैं. ललन सिंह ने जातिगत जनगणना पर पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि बिहार विधानसभा में दो बार प्रस्ताव पास हो चुका है. केंद्र सरकार के पास डेलिगेशन लेकर गए थे, अगर केंद्र जातिगत जनगणना नहीं कराता है तो हम उस काम को आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement

जातीय जनगणना से सभी को मिलेगा लाभ: ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना समय की मांग है. आखिरी जातीय जनगणना 1931 में हुआ था. ऐसे में जातीय जनगणना करना बेहद जरूरी है. इससे समाज के हर एक तबके को लाभ मिलेगा, किसी को घाटा नहीं होगा. बता दें कि बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं दिख रही है लेकिन उसकी सहयोगी दल जेडीयू लगातार जातीय जनगणना कराने पर अड़ी हुई है. जेडीयू का तो यहां तक कहना है कि अगर केंद्र सरकार जातीय जनगणना नहीं कराती है तो राज्य अपने संसाधनों से इस काम को पूरा करेगी.

ललन सिंह. -फाइल फोटो

वहीं, जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए का बिहार में चेहरा हैं और रहेंगे. इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम दो चीजों पर समझौता नहीं कर सकते है, पहला हमारा नेतृत्व है और दूसरा हम अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. उपेंद्र ने कहा कि नेतृत्व पर हम कोई समझौता नहीं कर सकते हैं. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और रहेंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. 

Advertisement
सम्राट अशोक जंयती कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा.

भाजपा ने कहा था- 2025 तक बिहार के सीएम हैं नीतीश

बता दें कि भाजपा ने कहा था कि 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, उसके बाद क्या होगा पता नहीं. पिछले दिनों उतरप्रदेश में बीजेपी की जबरदस्त सफलता के बाद बिहार में बीजेपी के कई नेताओं ने आवाज उठाई थी कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री हो. तब बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कहा था कि नीतीश कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement