Advertisement

झारखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी की सहयोगी जेडीयू, पार्टी का ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार से सलाह-मशविरे के बाद पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने रविवार को पटना में इसकी घोषणा की.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (फाइल फोटोः India Today) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (फाइल फोटोः India Today)
aajtak.in
  • पटना,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार से सलाह-मशविरे के बाद पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने रविवार को पटना में इसकी घोषणा की.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुर्मू ने कहा कि हम जितनी अधिकाधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की ओर देख रहे हैं, यह इसपर निर्भर करेगा कि हमें कितने जिताऊ उम्मीदवार मिलते हैं. उन्होंने कहा कि यदि हमें इतने अच्छे उम्मीदवार नहीं मिले तो हमें सभी 81 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का मलाल नहीं रहेगा.

Advertisement

इससे पूर्व मुर्मू ने एक दिन पहले ही पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार और उपाध्यक्ष एवं चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान मुर्मू ने दोनों नेताओं से इसी साल के अंत तक प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा की थी.

गौरतलब है कि जदयू और भाजपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मानजनक स्थान न मिलने पर जेडीयू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई थी. इसके कुछ ही समय बाद नीतीश कुमार ने बिहार में अपने मंत्रिमंडल का भी विस्तार किया था. नीतीश के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को जगह नहीं दी गई थी.

मोदी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल गठन के समय से ही दोनों दलों में तनातनी चल रही है, लेकिन इससे पहले भी जदयू बिहार के बाहर अन्य प्रदेशों में अकेले चुनाव मैदान में उतरती रही है. बता दें कि बिहार के बाहर जदयू का सियासी वजूद कुछ खास नहीं है. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी संगठन में अहम ओहदा दिए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनकी रणनीति के सहारे जदयू का प्रयास बिहार के बाहर पांव फैलाने का है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement