Advertisement

जेडीयू का यू-टर्न, अब जहानाबाद उपचुनाव के लिए उतारेगी उम्मीदवार

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को कहा कि बीजेपी नेता सुशील मोदी और मंगल पांडे ने उनसे आग्रह किया कि जेडीयू उपचुनाव में हिस्सा लें और बीजेपी नेताओं के इसी आग्रह को मानते हुए जेडीयू ने जहानाबाद सीट पर अभिराम शर्मा को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
नंदलाल शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:47 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक हफ्ते पहले यह ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी जेडीयू 11 मार्च को होने वाले अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद तथा बबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. नीतीश ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उपचुनाव से पूरी तरीके से दूर रहेगी. मगर 1 हफ्ते के अंदर ही जेडीयू ने यू टर्न ले लिया है और अब जहानाबाद सीट पर उम्मीदवार उतारने को राजी हो गई है.

Advertisement

दरअसल 2 दिन पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जेडीयू से अपील की थी कि वह एक लोकसभा और 2 विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में हिस्सा लें और किसी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारे. बीजेपी की मंशा थी कि जेडीयू जहानाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी उतारे और उसकी चाहत 24 घंटे के अंदर ही पूरी हो गई.

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को कहा कि बीजेपी नेता सुशील मोदी और मंगल पांडे ने उनसे आग्रह किया कि जेडीयू उपचुनाव में हिस्सा लें और बीजेपी नेताओं के इसी आग्रह को मानते हुए जेडीयू ने जहानाबाद सीट पर अभिराम शर्मा को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है.

जेडीयू के द्वारा पहले उप चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान और फिर जहानाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने के फैसले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा कि क्योंकि बीजेपी तीन जगहों पर होने वाले उपचुनाव में से किसी पर भी जदयू को सीट नहीं दे रही थी इसी वजह से नीतीश कुमार ने बहाना बनाया कि किसी के निधन होने की वजह से खाली हुई सीट के उपचुनाव में वह नहीं लड़ेंगे.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि अब क्योंकि बीजेपी ने नीतीश कुमार के ऊपर कृपा कर दी है तो अब उनकी पार्टी जेडीयू जहानाबाद सीट पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गई है. तेजस्वी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में नीतीश कुमार को इतना भारी पलटी मारते हुए शर्म क्यों नहीं आती है? तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने जदयू को फुटबॉल बना कर रख दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement