Advertisement

'युवाओं को जंगलराज के बारे में पता होना चाहिए', JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने साधा लालू पर निशाना

ललन सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट किया है जहां पर उन्होंने बिहार के युवा जो 18 साल से 25 साल के बीच के हैं उनको बताया कि जब से वे पैदा हुए हैं उन लोगों ने नीतीश कुमार का शासन काल ही देखा है मगर लालू-राबड़ी शासन काल के जंगलराज से वह अवगत नहीं होंगे.

JDU अध्यक्ष बनते ही ललन सिंह का लालू पर हमला JDU अध्यक्ष बनते ही ललन सिंह का लालू पर हमला
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • युवाओं को साधना, लालू पर निशाना
  • JDU अध्यक्ष बोले- मत भूलिए जंगलराज
  • युवाओं से की खास अपील

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए नई कवायद शुरू की है. उनकी तरफ से बिहार के युवाओं को पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का कार्यकाल याद करवाया जा रहा है. जोर देकर कहा जा रहा है कि उस जंगल राज के बारे में जानना भी जरूरी है.

Advertisement

युवाओं को साधना, लालू पर निशाना

ललन सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट किया है जहां पर उन्होंने बिहार के युवा जो 18 साल से 25 साल के बीच के हैं उनको बताया कि जब से वे पैदा हुए हैं उन लोगों ने नीतीश कुमार का शासन काल ही देखा है मगर लालू-राबड़ी शासन काल के जंगलराज से वह अवगत नहीं होंगे.

“आप लोगों ने जब से होश संभाला है सिर्फ नीतीश कुमार के सुशासन को ही देखा है, 1990 से 2005 के बीच की रूह कपा देने वाला जंगलराज नहीं देखा होगा”, ललन सिंह ने ट्वीट करके लिखा है.

याद दिलाया लालू का जंगलराज

ललन सिंह ने युवाओं से कहा है कि उन्हें अगर लालू राबड़ी शासनकाल के दौरान जंगलराज के बारे में जानना हो तो वह अपने घर और आस पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर उन दिनों की घटनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement

“आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अपने घर और आस-पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर उन दिनों की घटनाओं को जान लीजिएगा. यदि आपको वर्तमान और भूत में अंतर नजर आए तो जाति धर्म और कुनबी धारा से ऊपर उठकर सामाजिक न्याय के साथ विकास वाली नीतियों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी जनता दल यूनाइटेड से जुड़ कर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दीजिए”, ललन सिंह ने ट्वीट करके लिखा

दरअसल, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह अब नए सिरे से बिहार में पार्टी का विस्तार करने के काम में लग गए हैं और इसी क्रम में उन्होंने युवाओं को टारगेट किया है. पूरी कोशिश की गई है कि युवाओं के मन में ये बात बैठ जाए कि नीतीश का कार्यकाल लालू की तुलना में काफी बेहतर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement