Advertisement

जदयू का तंज, जेल में नया साल मना कर लालू बनाएंगे एक नया रिकॉर्ड

जेडीयू ने लालू प्रसाद पर तंज कसा है और कहा है कि लालू हर कुछ साल के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम करते हैं और इसी क्रम में इस बार लालू नए साल की शुरूआत जेल में जश्न मना कर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

लालू यादव लालू यादव
अंकुर कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:30 AM IST

चारा घोटाले के एक मामले में रांची के विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद बिरसा मुंडा जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर उनके विरोधी लगातार हमले कर रहे हैं. गौरतलब है कि लालू दोषी करार तो दे दिए गए हैं मगर उनकी सजा कितनी होगी यह 3 जनवरी को पता चलेगा. ऐसे में लालू का नया साल बिरसा मुंडा जेल के अंदर ही मनेगा.

Advertisement

इसी को लेकर जेडीयू ने लालू प्रसाद पर तंज कसा है और कहा है कि लालू हर कुछ साल के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम करते हैं और इसी क्रम में इस बार लालू नए साल की शुरूआत जेल में जश्न मना कर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे. लालू का नया साल जेल में बनेगा इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर बिरसा मुंडा जेल के अंदर फैमिली जेल की सुविधा है तो लालू परिवार को इस विकल्प पर सोचना चाहिए ताकि लालू अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना सके.

संजय सिंह ने कहा कि लालू के परिवार को फैमिली जेल की सुविधा का लाभ उठाकर लालू के साथ ही जेल के अंदर नया साल मनाना चाहिए क्योंकि लालू आखिरकार परिवार के खातिर ही तो जेल गए हैं. संजय सिंह ने कहा कि लालू अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा कर देना चाहते थे और इसी वजह से वह घोटाले पर घोटाला करते रहे और आज स्थिति यह हो गई है कि वह जेल में है और उनके परिवार के लोग बाहर बेनामी अकूत संपत्ति बचाने में लगे हैं.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही बिहार से अपराधी और भ्रष्टाचारियों का पलायन शुरू हो गया था और शायद इसी वजह से भ्रष्टाचारियों के लिए बिहार की भूमि नहीं है और लालू जैसे लोग झारखंड की जेल में बंद है. संजय सिंह ने कहा कि लालू को आत्म चिंतन करना चाहिए कि उन्होंने अपने जीवन में क्या-क्या किया है.

शनिवार को लालू ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “सोने को तपाया जाता है तो उसका क्या होता है”, जिसका सीधा सीधा मतलब यह था कि फिलहाल वह जेल में बंद है और सोने की तरह तप रहे हैं और जब वह जेल से बाहर निकलेंगे तो और खरा सोना बनकर निकलेंगे. इसी को लेकर संजय सिंह ने कहा कि लालू शायद यह नहीं जानते हैं कि ज्यादा सोना तपने के बाद वह काला हो जाता है. संजय सिंह ने कहा कि लालू को यह सोचना चाहिए कि काला धन कमाने के बाद उनके हाथ में आख़िरकार क्या आया ? जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पहले लालू के हाथ से बिहार की सत्ता चली गई उसके बाद वह जेल चले गए और अब उनकी पार्टी भी हाथ से जाने वाली है.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि लालू के पार्टी के तमाम नेता एक एक कर कर पार्टी छोड़ देंगे और अंत में लालू जिस परिवार में जन्मे थे उसी परिवार के साथ रह जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement