Advertisement

वोट के ध्रुवीकरण के लिए पीएम मोदी ने गाय को बनाया राष्ट्रीय मुद्दा: जेडीयू

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में गौ रक्षकों पर जमकर बरसे और चेतावनी दी कि उनकी सरकार गौरक्षा के नाम पर किसी की हत्या की घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद जनता दल यूनाइटेड ने मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए भाजपा ने गाय को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है.

जदयू जदयू
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में गौ रक्षकों पर जमकर बरसे और चेतावनी दी कि उनकी सरकार गौरक्षा के नाम पर किसी की हत्या की घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद जनता दल यूनाइटेड ने मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए भाजपा ने गाय को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है.

Advertisement

आज तक से बातचीत करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गौसेवा से ज्यादा गाय के नाम पर मिलने वाले वोटों में दिलचस्पी है. नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार गौरक्षकों को कानून नहीं तोड़ने की हिदायत देने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि भाजपा ने गाय को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है. कुमार ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की वजह से ही गौ रक्षक किसी की हत्या करने से परहेज नहीं करते.

नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेश हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में गौरक्षा के नाम पर लोगों को पीटना और हत्या करने की घटनाएं ज्यादा प्रकाश में आ रही है. जदयू ने मांग की है कि प्रधानमंत्री के बयानों से कुछ भी नहीं होने वाला है बल्कि सरकार को फर्जी और पाखंडी गौरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हत्या का मामला चलाकर स्पीडी ट्रायल करा कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपना इकबाल खोते जा रहे हैं. उनकी सरकार विकास या युवाओं को रोजगार से ज्यादा गाय, गोबर और मांस के मुद्दों में दिलचस्पी ले रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement