Advertisement

मिशन 2024: ललन बोले BJP को 150 सीटों तक समेट देंगे, नीतीश ने किया करेक्शन सिर्फ 50

पटना के राज्य मुख्यालय में शनिवार को जेडीयू की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई. पहले दिन राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेताओं एवं देशभर के पदाधिकारियों शामिल हुए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहे.

जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह भी पहुंचे जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह भी पहुंचे
सुजीत झा
  • पटना,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शनिवार को पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले कि बीजेपी को 2024 से 150 सीटों के भीतर समेट देना है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तपाक से बोल पड़े कि संख्या ज्यादा बोल दी है, उन्हें 50 के भीतर समेट देना है.

वहीं बीजेपी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर 2024 में बीजेपी के लिए 50 सीट वाले बयान पर पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के बारे में बात करने के बजाय सीएम को पहले अपना गठबंधन बनाना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी के षड्यंत्र से हमारी सीटें घटीं: जेडीयू 

कार्यकारिणी बैठक में 9 अगस्त को हुई बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में हुए परिवर्तन पर संतोष जताया गया. बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें कहा गया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में सहयोगी दल बीजेपी के षड्यंत्र से हमारी सीटें कम हो गई. कहा गया कि नीतीश कुमार उस समय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी नेतृत्व के आग्रह पर उन्होंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया.

जेडीयू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि बीजेपी नीत NDA की सरकार बिहार के विकास में समुचित सहयोग करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया.

जेडीयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य

बैठक के दौरान बताया गया कि जदयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य, हर नेता को अलर्ट रहना है. जदयू के एक-एक कार्यकर्ता को सचेत रहना है. बीजेपी के लोग समाज में गड़बड़री फैला सकते हैं. 

Advertisement

इससे पहले बैठक में आरसीपी सिंह को निशाना बनाया गया. कहा गया कि बीजेपी के एजेंट बनकर वो पार्टी को कमजोर कर रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर नारेबाजी हुई. नारे लगे कि 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश कुमार जैसा हो'. इसके बाद नीतीश कुमार को छोड़कर सबने जमकर तालियां बजाईं.

आज से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

पटना के जेडीयू कार्यालय में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले जेडीयू को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है. उसके 6 में से 5 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिन 5 विधायकों ने पाला बदला है उनका नाम केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार हैं. 

नीतीश कुमार ने मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराए जाने पर कहा कि ये कोई संवैधानिक काम नहीं है. देश में  नई राजनीति चल रही है. दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना गलत है. इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा.

अब लालू बिहार को करेंगे जेडीयू मुक्त

सुशील कुमार मोदी जेडीयू के खिलाफ एक्शन मोड में हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह अरुणाचल और मणिपुर जदयू मुक्त हो गया है. आने वाले दिनों में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेडीयू को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. बड़ी संख्या में जदयू के विधायक आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी में चले जाएंगे. अगली बारी बिहार की है. बहुत ही जल्द बिहार में जदयू राजद गठबंधन भी टूटने वाला है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अरुणाचल और मणिपुर में जदयू के  विधायक नाराज थे. नीतीशजी के एनडीए से गठबंधन तोड़ने के निर्णय से सहमत नहीं थे. जदयू की अन्य प्रदेश इकाइयों में भी  जल्द विद्रोह होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement