Advertisement

पटना के महिला कॉलेज में जीन्स पर बैन, जानिए क्या बताई वजह

इस बारे में कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा का कहना है कि, " हमने यह ड्रेस कोड सामाजिक असमानता को देखते हुए लागू किया है. जो 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा."

फाइल फोटो फाइल फोटो
आदित्य बिड़वई
  • पटना ,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

पटना के मगध महिला कॉलेज में लड़कियों को जीन्स पहनने पर कॉलेज प्रशासन ने रोक लगाई है. यही नहीं, जीन्स के अलावा लड़कियां अब पटियाला सूट पहनकर भी कॉलेज नहीं आ सकती.

कॉलेज प्रशासन ने जनवरी 2018 से नया ड्रेस कोड लागू किया है, जिसके तहत जीन्स, पटियाला सूट यहां तक की क्लास रूम के अन्दर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी बैन लगाया गया है.

Advertisement

इस बारे में कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा का कहना है कि, "हमने यह ड्रेस कोड सामाजिक असमानता को देखते हुए लागू किया है. जो 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा."

प्रिंसिपल शर्मा ने आगे कहा कि ये फैसला स्टूडेंट्स से बातचीत कर किया गया है. इस नए नियम से स्टूडेंट्स में एक समानता का भाव आएगा. वहीं, जहां तक मोबाइल का संबंध है तो इसके लिए मोबाइल फ्री जोन बना हुआ है, जहां जाकर लड़कियां बात कर सकती है.

इस नए नियम के बारे में मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि उनकी राय लेकर ही ये नए नियम लागू किये गए हैं. उन्हें इस फैसले से कोई ऐतराज नहीं है, बल्कि वो लोग काफी खुश है की इस नए नियम से समानता की भावना आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement