Advertisement

बिहारः 23 जून की बैठक के लिए मांझी को न्यौता नहीं, नीतीश को झटका देगी HAM पार्टी?

बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए जीतनराम मांझी को निमंत्रण नहीं दिया गया है. इसे लेकर मांझी नाराज हैं.

नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी (फाइल फोटो) नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. विपक्षी एकजुटता की कवायद में जुटे नीतीश को बिहार में महागठबंधन से ही झटका लग सकता है. महागठबंधन में शामिल जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नीतीश की मुहिम को झटका दे सकती है.

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार की अगुवाई में 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होनी है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विपक्ष के इस महाजुटान के लिए तैयारी में जुटी हैं. विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए जहां बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, वहीं महागठबंधन में ही दरार पड़ती नजर आ रही है.

Advertisement

इस बैठक से पहले हम पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी नाराज बताए जा रहे हैं. जीतनराम मांझी की नाराजगी की वजह है बैठक के लिए उनको निमंत्रण नहीं मिलना. बताया जा रहा है कि नीतीश की अगुवाई में होने जा रही बैठक के लिए जीतनराम मांझी को निमंत्रण नहीं दिया गया है जिससे वे नाराज हैं.  

जीतन राम मांझी ने साफ कहा है कि महागठबंधन में होने के बावजूद भी नीतीश कुमार की तरफ से उनकी पार्टी को विपक्षी दलों की महाबैठक में नहीं बुलाया गया है. विपक्ष की महा बैठक में न बुलाए जाने को लेकर जीतनराम मांझी का दर्द छलका. हालांकि, उन्होंने ये घोषणा भी कर दी थी कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 2024 में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी.

Advertisement

पांच सीटों पर किया था दावा

गौरतलब है कि जीतनराम मांझी ने इससे पहले बिहार की पांच सीटों पर दावा ठोका था. उन्होंने कहा था कि हम कम से कम पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर मांझी ने सीएम नीतीश से भी मुलाकात की थी. अब, जबकि मांझी को विपक्ष की बैठक के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है, ये चर्चा तेज हो गई है कि मांझी अपनी राह अलग कर सकते हैं.

अप्रैल में अमित शाह से मिले थे मांझी

जीतनराम मांझी इस साल अप्रैल महीने में दिल्ली दौरे पर गए थे. दिल्ली में मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अमित शाह के साथ मांझी की मुलाकात के बाद ये कयास भी लगाए जाने लगे थे वे बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वापसी कर सकते हैं. विपक्ष की बैठक के लिए मांझी को निमंत्रण नहीं दिए जाने के बाद ये कहा जाने लगा है कि शायद नीतीश कुमार भी ये समझ गए हैं कि वे अधिक दिन तक महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहने वाले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement