Advertisement

कसम खाकर कहता हूं, नीतीश कुमार का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा: जीतन मांझी

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कसम खाकर कहा है कि वो नीतीश का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में मांझी ने नीतीश कुमार को भरोसा दिया कि वे मुख्यमंत्री का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले. दरअसल, नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में मांझी से कहा था कि आजकल जीतन मांझी पर बीजेपी की नजर है.

जीतन मांझी-फाइल फोटो जीतन मांझी-फाइल फोटो
शश‍ि भूषण
  • पटना,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कसम खाकर कहा है कि वो नीतीश का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में मांझी ने नीतीश कुमार को भरोसा दिया कि वे मुख्यमंत्री का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले. दरअसल, नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में मांझी से कहा था कि आजकल जीतन मांझी पर बीजेपी की नजर है.

Advertisement

उधर, बिहार के पूर्णिया में शनिवार को महागठबंधन की महारैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि अगर हमलोग एक जुट हो गए तो बीजेपी को 100 सीट से भी कम पर समेट देंगे. 

भाषण के दौरान नीतीश कुमार का पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पाला बदलने का डर और शंका भी सबके सामने आ गया. उन्होंने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगा दिया. नीतीश कुमार ने महारैली के दौरान कहा, 'अब मांझी जी पर लगा हुआ है, अब मांझी जी को इधर-उधर नहीं करना है. हमी लोग उनको आगे बढ़वा देंगे, सब करेंगे कभी कोई इधर-उधर नहीं करेगा. निश्चिंत रहिएगा सब लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे.'

नीतीश कुमार ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि बिहार में सात दल एक हो गए हैं, अब हम सिर्फ कांग्रेस के फैसला का इंजतार कर रहे हैं. नीतीश ने रैली के दौरान कहा कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी को 100 सीटों से भी कम पर समेट देंगे.

Advertisement

नीतीश के लिए एनडीए का रास्ता बंद
बीजेपी की पटना में एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अब नीतीश कुमार कभी भी एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि जनता पार्टी को तोड़ने वाले नीतीश कुमार, लालू यादव की जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से लड़ना चाहते थे. लेकिन वे अब प्रधानमंत्री पद के मोह में लालू यादव की गोद में बैठे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement