Advertisement

बिहार में कैश वैन गार्ड मर्डर केस: तीन में एक आरोपी की हुई पहचान, पुलिस ने फोटो की जारी

7 जनवरी को कैमूर के भभुआ शहर में स्थित पीएनबी एटीएम में कैश डालने के दौरान कुछ बदमाश वहां आ धमके. उन्होंने कैश वैन गार्ड को गोली मारकर गाड़ी से 13 लाख रुपये उठाए और फरार हो गए. इस हादसे में कैश वैन गार्ड की मौत हो गई. पुलिस ने अब तीन में से एक आरोपी की पहचान कर फोटो जारी की है.

गोली मारकर की गई थी गार्ड की हत्या. गोली मारकर की गई थी गार्ड की हत्या.
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

बिहार के कैमूर में 7 जनवरी को पीएनबी एटीएम में पैसा डालने के दौरान कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या करके 13 लाख रुपये लूट लिए गए थे. मामले के एक आरोपी का कैमूर पुलिस ने फोटो जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की कि आरोपियों के बारे में कुछ भी जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम भी दिया जाएगा.

Advertisement

मामला भभुआ शहर के पूरब पोखरा के पास का है. 7 जनवरी को दिनदहाड़े डेढ़ बजे भरे बाजार में इस घटना को अंजाम दिया गया था. कैमूर पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं, सोमवार से फॉरेंसिक टीम भी इस मामले की जांच करेगी.

कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि नीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार हथियारबंद तीन बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना कैद हो गई थी. पुलिस ने तीन में से एक अपराधी की पहचान कर ली है. उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी डाला गया है.

एसपी ने बताया कि मृतक कैश वैन गार्ड भानू कुमार चौबे कटकरा गांव के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को एक निजी एजेंसी के कर्मचारी कैश वैन पर सवार होकर पंजाब नेशनल बैंक के मोहनियां स्थित अकोढ़ी शाखा से पैसा निकालकर भभुआ शहर के वार्ड 25 में पूरब पोखरा के पास स्थित एक एटीएम में पैसा डालने के लिए आए थे. तभी एटीएम में रुपये डालने के दौरान तीन लुटेरे आए. उन्होंने कैश वैन गार्ड भानू को गोलियों से छलनी कर दिया. फिर गाड़ी में रखा 13 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement