Advertisement

बारात में हर्ष फायरिंग, युवक की मौत, परिजन बोले- जानबूझकर मार डाला

बिहार के कैमूर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादी में हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें गोली सीधे गांव के युवक को जा लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई. उधर, मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

बिहार के कैमूर में गोलीबारी के दौरान एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, भगवानपुर थाना क्षेत्र के किनरचोला गांव में एक घर में शादी थी. बारात घर के बाहर खड़ी थी. लोग नाचने गाने में व्यस्त थे. इस दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोली लगने से मरने वाले युवक की पहचान गांव के ही बाबू लाल राम के रूप में की गई. यह घटना शुक्रवार की रात 10 बजे की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में कुशवाहा समाज की लड़की की शादी थी. लड़के वाले बारात लेकर घर के पास पहुंच चुके थे. सभी बाराती डीजे की धुन में नाच रहे थे.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ बाबू लाल राम गेहूं की कटनी कर उसी रास्ते से घर लौट रहा था. जैसे ही वह बारात के पास से गुजरा, वहां हर्ष फायरिंग में उसे गोली लग गई. इससे बाबू राम की मौत हो गई.

उधर, मृतक के भाई का आरोप है कि बाबू राम की हत्या की गई है. उसे गांव के ही कुछ लोगों ने फायरिंग करके मौत के घाट उतारा है. मृतक के परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी.

डीएसपी भभुआ, सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से राइफल भी बरामद की गई है. वहीं अन्य दो की तलाश जारी है. क्या सच में हर्ष फायरिंग में युवक की मौत हुई है या उस पर जानबूझकर गोली चलाई गई है. इसकी पुलिस जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement