Advertisement

Bihar: करवा चौथ पर पति ने दिया अनोखा गिफ्ट, प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

Bihar News: भागलपुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां करवा चौथ के खास मौके पर पति ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमिका से कराई. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, 4 बच्चों की मां पूजा का प्रेम-प्रसंग छोटू नाम के युवक से चल रहा था. जब पति को यह पता चला तो उसने अपनी पत्नी की शादी कराने का फैसला किया.

छोटू और पूजा ने कोर्ट में की शादी छोटू और पूजा ने कोर्ट में की शादी
aajtak.in
  • भागलपुर ,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

बिहार के भागलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर इश्क का भूत सवार हो गया था. वह भूल गई थी कि उसके चार बच्चे हैं और अब उसका हंसता खेलता परिवार है. जब उसके पति को इस बात का पता चला, तो उसने करवा चौथ के दिन पत्नी को अनोखा गिफ्ट दिया. पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाकर करवाचौथ को विदा कर दिया.  

Advertisement

पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए यह कदम उठाया, तो यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई. पति श्रवण ने गनगनिया की ग्राम कचहरी में बाकायदा पत्नी पूजा की कोर्ट मैरिज करवाई. इस शादी के बाद प्रेमी जोड़ा बेहद खुश दिखा.

2012 में हुई थी शादी, चार बच्चे भी थे 

बताया जा रहा है कि 30 साल के श्रवण की शादी साल 2012 में बांका की रहने वाली 26 साल की पूजा से हुई थी. ससुराल में शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा. दोनों के चार बच्चे हो गए. घर परिवार सुख-शांति से चल रहा. इस दौरान पूजा की मुलाकात 24 साल के छोटू नाम के शख्स से हुई.

धीरे-धीरे दोनों में प्रेम-प्रसंग चलने लगा और मुलाकात होने लगी. चूंकी पूजा शादीशुदा थी और उसके चार बच्चे भी थे. ऐसे में उसका अपने प्रेमी शादी करना लगभग नामुमकिन था. मगर, दोनों का प्यार परवान चढ़ चुका था और दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे. 

Advertisement
पति ने कोर्ट के माध्यम से पत्नी की प्रेमी से कराई शादी

श्रवण ने परिवार से बात की 

इस दौरान गांव वालों ने छोटू और पूजा को कई बार साथ घूमते हुए देखा. धीरे-धीरे पूजा के ससुराल और पति तक यह बात पहुंची. श्रवण ने पूजा से उसका दिल का हाल जाना. पत्नी ने बताया कि वह छोटू से प्यार करती है और उसके साथ रहना चाहती है.

इसके बाद श्रवण ने अपने परिजनों से बात की. उन्हें पूजा की दूसरी शादी के लिए राजी किया और दोनों की शादी कराने का फैसला लिया. इसके लिए उन्होंने वकील से सलाह ली और कानूनी प्रक्रिया के बाद अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से दूसरी शादी करा दी. चारों बच्चे अपने पिता श्रवण के साथ रहेंगे. 

(रिपोर्ट- राजीव सिद्धार्थ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement