Advertisement

रामविलास की पहली पत्नी बोलीं- साहब होते तो ऐसी नौबत नहीं आती, पशुपति को पहले परिवार टूटने से बचाना चाहिए

राजकुमारी देवी ने कहा कि पशुपति कुमार पारस को पहले अपने परिवार को टूटने से बचना चाहिए. रामविलास पासवान ने इस परिवार को अपने संघर्ष और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाया है.

LJP में घमासान जारी है (फाइल फोटो) LJP में घमासान जारी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • पशुपति कुमार पारस को नसीहत दी
  • कहा- चिराग को माफ करना चाहिए

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में मचे घमासान के बीच दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी का बयान आया है. राजकुमारी देवी ने अपने बड़े देवर पशुपति कुमार पारस को नसीहत दी है. 

राजकुमारी देवी ने कहा कि पशुपति कुमार पारस को पहले अपने परिवार को टूटने से बचना चाहिए. रामविलास पासवान ने इस परिवार को अपने संघर्ष और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाया है. लिहाजा पशुपति कुमार पारस को एक अभिभावक के नाते चिराग पासवान को समझाना चाहिए और उनकी छोटी गलती को माफ करना चाहिए. 

Advertisement

खगड़िया जिला के शाहरबन्नी  गांव स्थित अपने आवास पर राजकुमारी देवी ने आजतक से कहा कि चाचा-भतीजे के बीच हो रहे विवाद से उन्हें काफी दुख पहुंचा है. आज साहब (रामविलास पासवान) जिंदा रहते तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती. साहब (रामविलास पासवान) अपने तीनों भाइयों को अपने बेटे की तरह प्यार और सम्मान दिया. मैंने कभी कल्पना भी नहीं किया था कि साहब के बनाए परिवार में बिखराव होगा.  

दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी अपने ससुराल शाहरबन्नी में ही रहती हैं. शाहरबन्नी गांव खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड में है, जो दिवंगत नेता रामविलास पासवान का पैतृक गांव है. 

गौरतलब है कि पशुपति पारस समेत कुल पांच सांसदों ने खुद को चिराग पासवान से अलग कर दिया था. पशुपति पारस ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिख खुद को संसदीय दल का नेता बनाने की अपील की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था. चिराग पासवान ने भी निर्णय लेते हुए पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया था.  

Advertisement

बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने पार्टी में चल रहे घमासान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चिराग पासवान ने जदयू पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि उनके चाचा को किसी तरह की बैठक बुलाने या फैसला लेने का अधिकार नहीं है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement