Advertisement

जेडीयू MLA के भतीजे की दबंगई, भरी पंचायत में महिला पर बरसाए कोड़े, SP ने दिए जांच के आदेश

बिहार के खगड़िया जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक सत्ताधारी दल के विधायक का भतीजा है, जो भरी पंचायत में महिला पर नॉन स्टॉप कोड़े बरसाता दिख रहा है. इस मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

भरी पंचायत में बरसाए कोड़े. (Photo: Video Grab) भरी पंचायत में बरसाए कोड़े. (Photo: Video Grab)
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बिहार के खगड़िया में सत्ताधारी दल के विधायक के भतीजे की दबंगई का वीडियो सामने आया है. इसमें विधायक का भतीजा अभय पटेल एक बगीचे में लोगों के साथ दिख रहा है और एक महिला पर कोड़े बरसा रहा है. महिला खुद को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन अभय पटेल नॉन स्टॉप कोड़े बरसाता रहता है. इसी के साथ गालियां भी देता है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल का भतीजा अभय पटेल है. वह पहले महिला को गालियां देता है, इसके बाद चारपहिया वाहन से कोड़ा मंगवाकर महिला पर बरसाने लगता है. मौके पर मौजूद लोगों के कहने पर महिला वहां से किसी तरह खुद को बचाकर भाग जाती है. इस मामले का वीडियो सामने आया है.

यहां देखें वीडियो

एसपी अमितेश कुमार ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि महिला की खोजबीन की जा रही है. मामले में केस दर्ज किया जाएगा. अगर महिला मिल गई तो उसके बयान के आधार पर, अन्यथा पुलिस अपने बयान पर केस दर्ज करेगी.

महिला ने गांव के युवक से कर ली थी शादी, इसी पर नाराज था युवक

Advertisement

वायरल वीडियो बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह के पैतृक गांव पनसलवा का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखने वाली महिला यूपी की बताई जा रही है, जो कई महीने से पनसलवा गांव में रह रही है. महिला ने पनसलवा गांव के एक युवक से शादी कर ली थी. इसी बात को लेकर विधायक के भतीजे ने सरेआम उस पर कोड़े बरसाए. इस मामले में ग्रामीण कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. पीड़ित महिला का पता नहीं चल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement