Advertisement

Bihar News: नाबालिग अपहरण के मामले में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर पुलिस ने पकड़ा

समस्तीपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड स्थित मस्जिद के इमाम मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक रिजवान के पैतृक गांव से एक किशोरी का बीते 24 सितंबर को अपहरण हुआ था. पिस्तौल के बल पर लड़की का किडनैप करने वाला मुख्य आरोपी मोहम्मद रिजवान का भतीजा मो. साहिल को बताया जा रहा है.

अपहरण के मामले में मस्जिद का इमाम अरेस्ट अपहरण के मामले में मस्जिद का इमाम अरेस्ट
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बिहार की समस्तीपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड स्थित मस्जिद के इमाम मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया. इमाम के गिरफ्तारी की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले का है. दरअसल कल्याणपुर थाने की पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची और मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रिजवान के पैतृक गांव से एक किशोरी का बीते 24 सितंबर को अपहरण हुआ था. पिस्तौल के बल पर लड़की का किडनैप करने वाला मुख्य आरोपी मोहम्मद रिजवान का भतीजा मो. साहिल को बताया जा रहा है. इसमें लड़की की मां ने इमाम मोहम्मद रिजवान के अलावा उसके भाई मो. सुलेमान और भाभी जूही परवीन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

मस्जिद का इमाम मोहम्मद रिजवान गिरफ्तार  

पुलिस को आशंका है कि लड़की के अपहरण के मुख्य आरोपी साहिल से उसके परिवार वाले संपर्क में हैं. इसी मामले में समस्तीपुर पुलिस ने इमाम मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया है. कल्याणपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि बीते महीने 1 अक्टूबर को नाबालिक के अपहरण मामले में कल्याणपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज करवाई गई थी. जांच के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

इमाम मोहम्मद रिजवान पर लगा नाबालिग के किडनैप का आरोप

अपर थानाध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि कल्याणपुर थाना कांड संख्या 290/23 में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा मामले को सत्य पाए जाने पर गिरफ्तारी का आदेश हुआ था. आदेश के बाद आरोपी की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर से की गई हैं. 

इमाम ने खुद को बेकसूर बताया

वहीं, इस मामले पर तिलक मैदान मस्जिद के इमाम मोहम्मद रिजवान का कहना है कि ये चचेरा भतीजा और भतीजी का मसला हैं, जिसे कल्याणपुर थाना में एफआई  दर्ज हुई. वो 20 सालों से मुजफ्फरपुर में रह रहे हैं. उन लोगों से उनका कोई रिश्ता नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement