Advertisement

Bihar: ससुराल वालों ने किया दामाद को किडनैप, साले ने वापस मांगी शादी में खर्च हुई रकम

रिटायर्ड बैंक अधिकारी सच्चिदानंद कुमार ने अपने बेटे की किडनैपिंग का आरोप बेटे के ससुर और सालों पर लगाया है. पीड़ित कहना है कि उन्होंने 10 जनवरी को बेटे फोन किया, तो उसके साले अभय सिंह ने उठाया. उसने कहा कि शादी में जितना रुपया खर्च हुआ है, वह सारी रकम वापस करो, नहीं तो बेटे की जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा. 

निशांत कुमार के पिता ने लगाया किडनैप का आरोप निशांत कुमार के पिता ने लगाया किडनैप का आरोप
aajtak.in
  • नवगाछिया,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बिहार के नवगाछिया से दामाद के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहृत के पिता सच्चिदानंद कुमार का आरोप है कि उनके बेटे की किडनैपिंग बेटे के ससुर और सालों ने मिलकर की है. अब फिरौती के लिए मोटी रकम मांगी जा रही है. पीड़ित पिता ने भागलपुर पुलिस अधीक्षक के सामने लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने अपनी समधी नवीन सिंह और उनके बेटे अभय सिंह, रवि सिंह, जय शंकर सिंह और अन्य रिश्तादरों पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस ने नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रिटायर्ड बैंक अधिकारी सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि उन्होंने बेटे निशांत की शादी 7 अप्रैल 2022 को सुलतानगंज गंगनिया की रहने वाली पल्लवी से की थी.

Advertisement

17 जुलाई 2022 को तीज रस्म की अदाएगी के लिए समधी नवीन सिंह और उसके पुत्र अभय सिंह हमारे नवी मुंबई स्थित मधुसूदन अपार्टमेंट में आए और बहू को बहला फुसलाकर गंगानिया ले गए. इसके बाद बीती 30 जनवरी को उनका पुत्र निशांत अपने छोटे साले जय शंकर के विवाह में शामिल होने के लिए मुंबई से गंगनिया गया.  

बेटे के साले ने फोन पर दी धमकी

सच्चिदानंद ने आगे बताया कि 31 जनवरी को पुत्र का हाल-चाल जानने के लिए उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया. बेटे का फोन उसके साले अभय सिंह ने उठाया. इसके बाद फिर से बेटे से संपर्क करने की कोशिश की. फिर अभय ने ही बेटे का फोन उठाया और गाली-गलौज करते हुए बोला कि शादी में जितना रुपया खर्च हुआ है, वह सारा वापस करो, नहीं तो बेटे की जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले पर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि दो माह पहले 31 जनवरी को किडनैपिंग का एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की एक टीम दिल्ली भी गई थी. वहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके अपहृत व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दे रहा है. एसडीपीओ डॉक्टर गौरव इसकी जांच कर रहे हैं. विभिन्न पहलुओं को देखा जा रहा है. जो भी साक्ष्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- सुजीत सिंह चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement