Advertisement

बक्सर ट्रेन हादसे ने छीना विधवा मां और कुंवारी बहन का इकलौता सहारा, पिता और 2 भाइयों की पहले ही हो चुकी है मौत

बक्सर में हुए रेल हादसे में किशनगंज निवासी अबु जैद की भी मौत हुई है. वह दिल्ली एयरपोर्ट तक अपनी बहन को छोड़ने आया था. फिर बुधवार को वापस नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर लौट रहा था. लेकिन रास्ते में ही रेल हादसे में उसकी मौत हो गई. अबु घर में कमाने वाला एकलौता शख्स था. अब उसकी विधवा मां और कुंवारी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक अबु जैद की फाइल फोटो. मृतक अबु जैद की फाइल फोटो.
गौरव कुमार
  • किशनगंज,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में किशनगंज के रहने वाले अबु जैद ने अपनी जान गंवा दी. उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. जब से अबु की मां को खबर मिली है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा. तभी से बस वो यही बात कह रही हैं कि अब उनका क्या होगा? अबु ही था जो उनके बुढ़ापे की लाठी था. घर में कुंवारी बेटी है. मेरे पति की 15 साल पहले ही मौत हो गई थी. अबु ही एक कमाने वाला था. अब हमारा क्या होगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अबु जैद रविवार आठ अक्टूबर को बागडोगरा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर अपनी बहन को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने गया था. बुधवार को नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से वह अपने घर यानि किशनगंज घर लौट रहा था. लेकिन ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

बताया जा रहा है कि अबु के पिता की 15 साल पहले मौत हो गई थी. घर में दो भाई और थे. उनकी भी मौत हो चुकी है. तीन मौत के बाद परिवार में विधवा मां, कुंवारी बहन और अबु ही था. एक बहन और है जिसकी शादी हो चुकी है. अबु की घर में कमाने वाला था. लेकिन ट्रेन हादसे ने परिवार से अब तीसरा बेटा भी छीन लिया.

गांव वालों और परिजनों ने रेल मंत्रालय और बिहार सरकार से मुआबजे की मांग की है. परिजनों ने बताया कि मृतक अबू जैद का जीजा अबु नसर सऊदी अरब में वर्षों से मस्जिद की देखभाल का कार्य करता है. बहनोई ने अबु से कहा था कि वो अपनी दीदी तसरून नाजरीन को दिल्ली एयरपोर्ट तक छोड़ दे. ताकि उसे कोई तकलीफ न हो. अबु ने अपने जीजा की बात मान ली. वह तसरून को दिल्ली छोड़ने आया था. लेकिन किसने सोचा था कि अबु के लिए यह सफर जिंदगी का आखिरी सफर होगा.

Advertisement

परिजनों ने बताया कि अबु ने आखिरी कॉल अपने चाचा को रात 9 बजे किया था. कहा था कि खेत का बचा हुआ काम वो आते ही पूरा कर लेगा. परिजनों ने बताया कि सोशल मीडिया और समाचार के माध्यम से पता चला कि ट्रेन हादसे में अबु की मौत हो गई है. घटना के बाद किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता शीघ्र प्रदान करने की बात कही गई है.

बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई. एक जबरदस्त झटके के बाद ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से AC कोच की बोगियां पलट गईं. जबकि, 4 स्लीपर कोच पटरी से डिरेल हुए. हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि, 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement