Advertisement

किशनगंज से पटना जा रही बस में मुजफ्फरपुर में लगी आग, खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बस में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. बस में सवार यात्रियों, चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचायी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

मुजफ्फरपुर में बस में लगी आग (सांकेतिक फोटो) मुजफ्फरपुर में बस में लगी आग (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • मुजफ्फरपुर,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे
  • ड्राइवर और खलासी की तलाश में जुटी पुलिस

किशनगंज से पटना जा रही एयर कंडीशन बस में मुजफ्फरपुर के पास आग लग गई. बस में सवार यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया चौक के पास यह हादसा हुआ. बस किशनगंज से यात्रियों को लेकर चली थी. जैसे ही बस मुजफ्फपुर के बलिया चौक के पास पहुंची एकाएक बस में आग लग गई और धीरे-धीरे आग की लपटें अनियंत्रित होने लगी. आग देखते ही यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. आग के विकराल रूप लेने से पहले ही कुछ यात्री बस से बाहर कूद गए. वहीं कुछ यात्री अफरातफरी के बीच बस से उतर गए. इस दौरान बस ड्राइवर, खलासी और अन्य स्टाफ फरार हो गए. बस में आग देखकर स्थानीय लोग सबसे पहले पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल की टीम को दी. फायर ब्रिगेड टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा. कूढनी पुलिस बस में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस बस के मालिक, ड्राइवर और खलासी की तलाश में जुट गई है.

17 मार्च को भोपाल से हैदराबाद जा रही वॉल्वो बस में लगी आग 

मध्य प्रदेश के बैतूल में चलती वॉल्वो बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद बस को रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, यह वॉल्वो बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 35 से 40 यात्री सवार थे.  वहीं बस में सवार यात्रियों का कहना है कि समय रहते बस ड्राइवर और कंडेक्टर ने बस को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement

इनपुट- (मणि भूषण)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement