Advertisement

मुश्कि‍लों से जूझ रहे लालू परिवार को अब पूजा-पाठ का सहारा

लालू परिवार हाल के दिनों में काफी मुश्किलों से जूझता रहा है, ऐसे में पूजा-पाठ और भगवान का दरबार उनके लिए बड़ा सहारा बना है.

लालू परिवार लालू परिवार
सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

लालू परिवार हाल के दिनों में काफी मुश्किलों से जूझता रहा है, ऐसे में पूजा-पाठ और भगवान का दरबार उनके लिए बड़ा सहारा बना है.

सावन के दूसरे सोमवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के घर का माहौल भक्ति से भरपूर रहा. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोमवार को महादेव की आराधना की. घंटों चले रुद्राभिषेक पूजा पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप खुद बैठे.

Advertisement

पांच पंडितों ने कराया रुद्राभिषेक

ऐसा माना जा रहा है कि परिवार पर आए तमाम संकट के निवारण के लिए इस पूजा का आयोजन किया गया था. सुबह 4 बजे से पूजा शुरू हुई और 7 बजे तक चली. पांच पंडितो ने रुद्राभिषेक की पूजा को सम्पन्न कराया.

गौरतलब है कि लालू परिवार हाल के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है. एक तरफ परिवार के मुखिया लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में अदालत के चक्कर लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ, भ्रष्टाचार को लेकर तेजस्वी पर पद छोड़ने का दबाव बन रहा है. मीसा भारती और उनके पति सहित लालू परिवार और उनके करीबियों के यहां आय से अधिक संपत्त‍ि के मामले में लगतार छापे पड़ते रहे हैं. इन सबसे यादव परिवार निश्चित रूप से काफी परेशान है.

Advertisement

तेज प्रताप ने लिया सत्तू का आनंद

हालांकि लालू और उनके बेटे लगातार अपने समर्थकों को लगातार यह दिखाने की कोशिश करते रहे हैं कि इन सबसे उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ने वाला. कुछ दिनों पहले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें ट्टिवटर पर शेयर की थीं. आज तेज प्रताप यादव ने सत्तू खाते हुए ट्टिवटर पर अपने फोटो शेयर किए. उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- सादा भोजन, सादगी का जीवन और शांत मन, यही है स्पष्ट, स्वच्छ और स्वस्थ विचार पाने का मूल मंत्र..सत्तू का आहार और समाजवादी विचार, जय बिहार...

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement