Advertisement

बाढ़ के बावजूद लालू ने 'भाजपा भगाओ' रैली टालने से किया इनकार

लालू ने कहा- क्या रैली स्थगित करने से बिहार में बाढ़ खत्म हो जाएगी और बाढ़ प्रभावित लोगों की मुश्किलें खत्म हो जाएंगी? हालांकि, लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित हुए 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाने में बिहार सरकार पूरी तरीके से फेल हो गई है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (फाइल फोटो) आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को प्रस्तावित अपनी पार्टी की 'देश बचाओ, भाजपा भगाओ' रैली को स्थगित करने से इंकार कर दिया है. बिहार के 18 जिले इस वक्त बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लालू ने आगामी रविवार को होने वाली रैली को स्थगित नहीं करने का फैसला किया है.

सवाल पूछे जाने पर कि क्या बिहार में आई भीषण बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए वह अपनी रैली को स्थगित करेंगे, लालू ने कहा- क्या रैली स्थगित करने से बिहार में बाढ़ खत्म हो जाएगी और बाढ़ प्रभावित लोगों की मुश्किलें खत्म हो जाएंगी?

Advertisement

हालांकि, लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित हुए 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाने में बिहार सरकार पूरी तरीके से फेल हो गई है. नीतीश पर तंज कसते हुए लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल आकाश में घूम रहे हैं, जबकि बाढ़ पीड़ित पाताल में हैं. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार बाढ़ को लेकर संवेदनहीन हो चुके हैं.

वहीं दूसरी तरफ, 27 अगस्त को होने वाली रैली को स्थगित नहीं करने के फैसले को लेकर बीजेपी ने लालू को आड़े हाथों लिया. पत्र निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि एक तरफ जहां लालू के वोटर बाढ़ से प्रभावित हैं, वहीं लालू उनके दुख तकलीफ को छोड़कर अपने रैली को सफल बनाने में लगे हैं. नंदकिशोर ने कहा कि जिन वोटरों की बदौलत आरजेडी के नेता विधायक व सांसद बनते हैं उन्हें वोटरों की तकलीफों को नजरअंदाज करके लालू का पूरा ध्यान अपनी रैली को सफल बनाने पर है.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कहा कि आरजेडी नेताओं को रैली स्थगित करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement