Advertisement

छापों के बीच लालू के ट्वीट- BJP को नए गठबंधन साथी मुबारक हों, मैं झुकने और डरने वाला नहीं

बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स की ओर की गई छापेमारी के बाद लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने हमला किया.

छापों के बाद लालू का पलटवार छापों के बाद लालू का पलटवार
मोहित ग्रोवर
  • पटना,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स की ओर की गई छापेमारी के बाद लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने हमला किया. लालू ने ट्वीट कर कहा कि BJP को गठबंधन के नये साथी मुबारक हों, लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा. लालू ने लिखा कि BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके. लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे. मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं

Advertisement

लालू यादव यहां ही नहीं रुके, उन्होंने लगातार बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोला. लालू ने लिखा कि BJP-RSS की लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है. लालू ने लिखा कि वह अपराजेय योद्धा की तरह हमेशा लड़ता रहूंगा.

22 जगहों पर हुई छापेमारी
आपको बता दें कि इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये हैं. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से छापेमारी कर रही है. इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement