Advertisement

लालू कुनबे के 'बुरे दिन', उनके एक और दामाद को ED का समन

पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू यादव के दामाद राहुल यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन जारी हुआ और उन्हें पेश होने को कहा गया है.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
मुनीष पांडे
  • पटना,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

ऐसा लगता है कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए समय बहुत बुरा चल रहा है. पिछले दिनों लालू यादव को साढ़े 3 साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब उनके दामाद को भी समन जारी किया गया है.

राहुल यादव पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू यादव के चौथे और ऐसे दूसरे दामाद हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन जारी हुआ और उन्हें पेश होने को कहा गया है.

Advertisement

लालू को हुई सजा का सदमा! बड़ी बहन गंगोत्री देवी का निधन

राहुल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सास राबड़ी देवी को 1 करोड़ रुपए बतौर कर्ज दिया था जिसका इस्तेमाल राबड़ी ने पटना की विवादित जमीन खरीदने के लिए किया.

प्रवर्तन निदेशालय जानना चाहता है कि राहुके पास 1 करोड़ रुपए कहां से आए. राहुल लालू-राबड़ी की चौथी बेटी रागिनी के पति हैं.

जेल में लालू को मिला माली का काम, कमाएंगे 93 रुपये, जमानत के लिए HC जाएगी RJD

लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी से भी निदेशालय इसी मामले में पूछताछ कर रहा है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू की चौथी बेटी रागिनी की शादी समाजवादी पार्टी के विधायक रहे जीतेंद्र यादव के बेटे राहुल के साथ हुई थी. जीतेंद्र यादव बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Advertisement

सजा पर लालू की कविता: झूठ अगर शोर करेगा... तो आपका लालू बोलेगा

लालू के परिवार के कई सदस्य प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर हैं. पत्नी राबड़ी देवी भी कई घोटालों और मामलों का सामना कर रही हैं. उनके दोनों बेटों (तेजस्वी और तेज प्रताप यादव) पर भी घोटाले और कई तरह के मामले चल रहे हैं. बड़ी बेटी मीसा भारती भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर हैं. उनकी 2 अन्य बेटियों पर भी बेनामी संपति बनाने का केस चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement