Advertisement

लालू का चेहरा सूजा, शुगर बढ़ी, पर नहीं मान रहे डॉक्टरों का कहा, एम्स रेफर

लालू प्रसाद के चेहरे पर आई सूजन को साफ देखा जा सकता है. वैसे उन्हें एक साथ कई बीमारियों ने अपने घेरे में ले रखा है. खबरों की मानें तो उनके बढ़ते शुगर लेवल को देखते हुए डॉक्टरों ने इन्सुलिन लेने की सलाह दी जिसे लालू यादव ने मानने से इंकार कर दिया. अब वो बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल जाना चाहते हैं.

अस्पताल में लालू यादव अस्पताल में लालू यादव
परमीता शर्मा/धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत में अभी तक सुधार नहीं हुआ है. उन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय से संबंधित बीमारियां हैं. खराब तबीयत के चलते दस दिन पहले उन्हें बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.

यहां उनकी हालत में सुधार ना होता देख रिम्स प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर उनकी सेहत की जांच की और इसकी रिपोर्ट सीबीआई कोर्ट को भेजी. इस रिपोर्ट में बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की अनुशंसा की गई  है. खबरों के मुताबिक उन्हें कल यानी बुधवार को एम्स भेजा जा सकता है. गौरतलब है कि लालू प्रसाद बीते  दिसंबर से जेल में बंद हैं.

Advertisement

चेहरे पर सूजन, डायबिटीज पर भी कंट्रोल नहीं

लालू प्रसाद के चेहरे पर आई सूजन को साफ देखा जा सकता है. वैसे उन्हें एक साथ कई बीमारियों ने अपने घेरे में ले रखा है. खबरों की मानें तो उनके बढ़ते शुगर लेवल को देखते हुए डॉक्टरों ने इन्सुलिन लेने की सलाह दी जिसे लालू यादव ने मानने से इनकार कर दिया. अब वो बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल जाना चाहते हैं. मेडिकल बोर्ड ने भी उन्हें एम्स भेजने की बात कही है. ऐसे में लालू को जल्द ही एम्स भेजा जा सकता है. रिम्स के डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि लालू यादव की डायबिटीज कंट्रोल में नहीं है और आज फिर मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी.

खाने के शौकीन हैं लालू यादव

लालू यादव खानपान के खासे शौकीन रहे हैं लेकिन जेल में रहने की वजह से उन्हें जेल मैन्युअल के हिसाब से ही खाना दिया जा रहा है. लालू को दूध से बनी चीजें खास पसंद हैं क्योंकि वो गाय और गाय के द्वारा मिलने वाले अमृत दूध का महत्व जानते हैं लेकिन रिम्स की तरफ से दिया जाने वाला दूध हर दिन लौट कर वापस आ रहा है.

Advertisement

रिम्स के किचन मैनेजर ने बताया कि वे दूध नहीं  पी रहे हैं और इसकी एक वजह दूध का शुद्ध ना होना भी हो सकता है. ऐसे में रिम्स प्रशासन अपनी ओर से भरपूर कोशिश है कि उन्हें गाय का शुद्ध दूध दिया जा सके. रिम्स किचन के मैनेजर ने कहा कि उनके लिए गाय के दूध की व्यवस्था की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement