Advertisement

लालू के विवादित बोल-यूपी ने गोद लिया है तो मोदी बताएं बाप का नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को उत्तर प्रदेश का दत्तक पुत्र बताए जाने वाले बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कड़ी टिप्पणी की है. एक विवादास्पद बयान देते हुए लालू ने सवाल उठाया कि अगर उत्तर प्रदेश ने नरेंद्र मोदी को गोद लिया है तो फिर प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनका बाप कौन है और उनका नाम क्या है ?

पीएम मोदी के गोद लेने वाले बयान पर लालू का तंज पीएम मोदी के गोद लेने वाले बयान पर लालू का तंज
साद बिन उमर/रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को उत्तर प्रदेश का दत्तक पुत्र बताए जाने वाले बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कड़ी टिप्पणी की है. एक विवादास्पद बयान देते हुए लालू ने सवाल उठाया कि अगर उत्तर प्रदेश ने नरेंद्र मोदी को गोद लिया है तो फिर प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनका बाप कौन है और उनका नाम क्या है ?

Advertisement

लालू प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कब मोदी को गोद लिया? मोदी कह रहे हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश ने गोद लिया है तो फिर बताएं कि उनका बाप कौन है और उसका नाम क्या है ? वोट के लिए मोदी किसी भी राज्य से कुछ भी रिश्ता जोड़ लेते हैं.'

लालू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा लालू की राजनीति हमेशा गाली-गलौच की भाषा वाली रही है. सुशील मोदी ने कहा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना लालू की संस्कृति में है जिसे उनके परिवार वाले भी आगे बढ़ा रहे हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट कर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने प्रधानमंत्री से 'अब न हंसाने' का निवेदन भी किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने किसी का नाम लिए बिना ट्वीट कर लिखा, "पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!"

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई. मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है. यह मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है. मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो यूपी छोड़ दूं. गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा."

मोदी ने इससे पहले पंजाब की एक रैली में खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था. लालू इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं. वह प्रधानमंत्री और भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं. राजद उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रही है.

लालू के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सुशील मोदी ने कहा, 'लालू का बयान हताशा में दिया हुआ है, क्योंकि उन्हें पता है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन की हार निश्चित है और भाजपा सरकार बनाने जा रही है. यह बात सच है कि जनता ही माई-बाप होती है. जिस तरीके की भाषा का इस्तेमाल लालू ने किया है प्रधानमंत्री के लिए, इसका जवाब उत्तर प्रदेश की जनता चुनावों में देगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement