Advertisement

BJP की प्रचंड जीत पर बोले लालू- विजय रथ रोकना है तो सब आओ साथ

लालू प्रसाद का आरोप था कि बीजेपी साल 2018 में ही आम चुनाव करवाना चाहती है ताकि लोगों के सामने उसके झूठे वायदों की पोल ना खुले. लालू के मुताबिक बीजेपी मध्य प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर चुकी है.

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते लालू यादव प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते लालू यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

एक के बाद एक चुनावी नतीजों में बीजेपी का परचम लहरा रहा है और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लगता है कि सभी पार्टियां एकजुट होकर ही भगवा विजय रथ को रोक सकती हैं. लालू ने राम मंदिर बनवाने के बीजेपी के वादे को भी झूठा बताया.

'साथ आएं सेक्युलर पार्टियां'
रविवार को पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस में लालू प्रसाद ने कहा कि यूपी से मायावती और समाजवादी पार्टी, पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी और बिहार से महागठबंधन को साथ जुड़ना होगा ताकि बीजेपी को चुनौती दी जा सके.

Advertisement

'पहले चुनाव के पक्ष में बीजेपी'

लालू प्रसाद का आरोप था कि बीजेपी साल 2018 में ही आम चुनाव करवाना चाहती है ताकि लोगों के सामने उसके झूठे वायदों की पोल ना खुले. लालू के मुताबिक बीजेपी मध्य प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर चुकी है. लिहाजा वो चाहती है कि इन्हीं राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ आम चुनाव भी करवा लिये जाएं.

शुद्धिकरण पर सवाल
लालू यादव इस मौके पर यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि योगी ने गंगाजल से अपने सरकारी आवास का शुद्धिकरण सिर्फ इसलिए करवाया क्योंकि वहां पहले पिछड़ी जाति के लोग रहते थे.

जाति-आधारित जनगणना आंकड़े राज़ क्यों?
लालू यादव ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार जाति के आधार पर जनगणना के आंकड़ों का खुलासा क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने पिछड़ी जातियों को अलग से पैकेज देने की भी मांग की.

Advertisement

सम्मेलन में बनेगी रणनीति
लालू की ये प्रेस कांफ्रेंस पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक के बाद आयोजित की गई थी. मीटिंग में पार्टी को और मजबूत बनाने की रणनीति पर गौर किया गया. लालू ने बताया कि अगले महीने 2 तारीख से लेकर 4 तारीख तक पार्टी का विशाल सम्मेलन बौद्ध गया में आयोजित करवाया जाएगा. सम्मेलन में आरएसएस की विचारधारा से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement