Advertisement

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप बोले- पार्टी के नेतृत्व का अवसर मिला तो पीछे नहीं हटूंगा

कुछ महीने से राजनीति से दूर से रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फिर सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को उन्होंने लालू यादव के कक्ष में जनता दरबार लगाया, जिसे लेकर सवाल उठे कि क्या वे पार्टी में अपने पिता की जगह लेना चाहते हैं.

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (फोटो-ट्विटर/@TejYadav14) आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (फोटो-ट्विटर/@TejYadav14)
aajtak.in
  • पटना,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

पत्नी के साथ तलाक के मसले को लेकर कुछ दिनों तक अपने परिवार और राजनीति से दूर रहे बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोमवार को पार्टी प्रमुख के कक्ष में बैठने के साथ जनता दरबार लगाकर पार्टी कार्यालय आए लोगों की समस्याएं सुनीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के नेतृत्व का अवसर दिया गया तो, मैं पीछे नहीं हटूंगा.

Advertisement

अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए तेजप्रताप ने इसे दुष्प्रचार बताया और कहा कि उन्होंने एक जनप्रतिनिधि और पार्टी नेता के तौर पर जनता की समस्या को सुनने के लिए जनता दरबार लगाने की शुरूआत की है और इसे नियमित रूप से जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू यादव भी ऐसे ही अपने पास आए लोगों से मिलकर उनकी फरियाद सुना किया करते थे.

छोटे भाई तेजस्वी को प्रदेश को मुख्यमंत्री बनवाने और स्वयं पार्टी की कमान संभालने के प्रयास में लगे होने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर तेजप्रताप ने इसे गलत और अफवाह बताया. यह पूछे जाने कि अगर उन्हें पार्टी की कमान सौंपी जाती है तो क्या वह उसे स्वीकार करेंगे, तेजप्रताप ने कहा, ‘‘अगर हमें ऐसा मौका मिलता है और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद हमें यह जिम्मेदार सौंपतें हैं तो हम उसे जरूर निभाएंगे. इससे पीछे नहीं हटेंगे.’’

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी सभी के सहयोग से चलती है. पार्टी में सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी है और वह अपना-अपना दायित्व निभाते हैं. पारिवारिक समस्या के कारण करीब दो महीने से राजनीति से दूर रहे तेजप्रताप ने बिहार में शराबबंदी के विफल होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रदेश में शराब की होम डिलेवरी हो रही है.

तेजप्रताप ने दावा किया कि अगले साले होने वाले लोकसभा चुनाव और 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का प्रदेश से सफाया हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement