Advertisement

'लौंडा डांस' देखते नजर आए लालू यादव, बेटे तेजप्रताप संग RJD के कई नेता रहे मौजूद, VIDEO

Lalu Yadav News: सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 'लौंडा डांस' देखते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव और पार्टी के दूसरे बड़े नेता भी दिखाई दे रहे हैं.

लालू यादव और तेज प्रताप ने देखा 'लौंडा डांस' लालू यादव और तेज प्रताप ने देखा 'लौंडा डांस'
aajtak.in
  • पटना ,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 'लौंडा डांस' देखते हुए नजर आ रहे हैं. लालू के साथ उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद हैं. इस दौरान RJD के कई विधायक भी 'लौंडा डांस' देखने में शामिल रहे. बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे देखने के लिए लालू यादव और उनके करीबी लोग आए थे. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, वीडियो 19 सितंबर की रात का है, जब राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बिहार में 'लौंडा डांस' काफी फेमस है. ऐसे में इस कार्यक्रम में लालू के साथ उनके बड़े बेटे तेजप्रताप भी शामिल हुए थे. RJD के और भी नेताओं और विधायकों ने इसमें शिरकत की थी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सामने एक छोटा सा मंच लगा था जिसपर 'लौंडा डांस' हो रहा है. नीचे कुर्सियों पर तमाम लोग बैठे हुए हैं. हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों को लालू यादव पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया. 

 

पुराने अंदाज में दिख रहे लालू

बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ होने पर लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से उनको अलग-अलग अवतार में देखा जा रहा है. हाल ही में वो पटना के एक रेस्टोरेंट में राजस्थानी थाली का आनंद लेते दिखाई दिए थे. इससे पहले वो मुंबई के मरीन ड्राइव पर देखे गए. लालू पटना के बाहर कई मंदिरों में जाकर माथा भी टेक रहे हैं. 

Advertisement

मालूम हो कि 'लौंडा डांस' या 'लौंडा नाच' बिहार और पूर्वांचल का परंपरिक नृत्य है. इसमें पुरुष अक्सर महिलाओं के कपड़े-गहने पहनकर और मेकअप करके डांस करते हैं. ये परंपरा सालों पुरानी है. अभी भी गांवों में शादी-ब्याह के दौरान 'लौंडा डांस' का आयोजन होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement