Advertisement

लालू बोले- बिहार में स्थानीय बच्चों को नौकरियों में मिले 80 फीसदी आरक्षण

'आज तक' से बातचीत में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की नौकरियों में स्थानीय बच्चे–बच्चियों को 80 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए और इसके लिए वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
प्रियंका झा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

पटना में गुरुवार को काफी देर तक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश का लुत्फ उठाने से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पीछे नहीं हटे. 'आज तक' से बातचीत में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की नौकरियों में स्थानीय बच्चे–बच्चियों को 80 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए और इसके लिए वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी प्रकार की नौकरी हो उसमें जात-पात से उपर उठकर बिहार के बाशिंदो के लिए 80 फीसदी आरक्षण होना चाहिए. शेष 20 फीसदी में बिहार के बाहर के लोग अपना भाग्य आजमाए.

Advertisement

'बीजेपी-आरएसएस गौरक्षा के नाम पर कर रही ढोंग'
बारिश का मजा उठाते-उठाते लालू प्रसाद बीजेपी पर वार करने से नहीं चूके. लालू प्रसाद ने कहा गौरक्षा के नाम पर बीजेपी और आरएसएस वाले नौटंकी कर रहे हैं. ये सिर्फ ढोंग है. लालू प्रसाद ने सवालिया लहजे में बीजेपी और आरएसएस नेताओं से सवाल किया कि वे बताएं कि वो किस जानवर के खाल का जूता और चप्पल पहनते हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि वे लोग जूता और चप्पल पहनना छोड़ दें उसके बाद उपदेश दें.

लालू ने बताए बारिश के फायदे
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बारिश के होने से उसके फायदे पर भी चर्चा की. लालू प्रसाद ने कहा बारिश होने से शरीर को नमी मिलती है जिससे शरीर में होने वाली बीमारी दूर भाग जाती है. उन्होंने कहा बारिश से पानी का स्तर ऊपर आता है और किसानों को भी राहत मिलती है. लालू प्रसाद ने मजाकिया लहजे में कहा कि व्यापारी लोग नहीं चाहते कि बारिश हो. क्योंकि बारिश नहीं होने से मंहगाई बढ़ती है और उससे व्यापारियों को फायदा होता है. लालू प्रसाद ने कहा कि वो तो बचपन में बारिश के दिनों में भैंस पर बैठकर इसका मजा लेते थे. भैंस को बारिश बहुत पसंद है लेकिन गाय को नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement