Advertisement

ED की रेड के बाद प्रेग्नेंट बहू की परेशानी से भड़के लालू, पूछा- क्या इतने निम्न स्तर पर BJP हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी?

ED ने दिल्ली-NCR में स्थित तेजस्वी यादव के आवास के साथ ही उनकी बहनों के घर भी रेड की है. इससे लालू यादव बेहद गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है और हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. क्या इतने निम्न स्तर पर उतरकर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी.

 RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह/अरविंद ओझा
  • पटना/ नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:07 AM IST

लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन शुरू हो गया है. वहीं, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली-NCR में बेटे तेजस्वी यादव के साथ बेटियों चंदा, हेमा और रागिनी के यहां हुई ED की छापेमारी को लेकर बेहद गुस्से में है. लालू का गुस्सा तेजस्वी के दिल्ली आवास पर ED की छापेमारी के कारण उनकी प्रेग्नेंट बहू राजश्री यादव को हुई परेशानी को लेकर भी सातवें आसमान पर है.

Advertisement

ED की रेड के बाद लालू ने ट्वीट किया कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है और हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हे-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधू को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्न स्तर पर उतरकर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी?

लालू बोले- BJP और RSS के सामने नहीं झुकेंगे

लालू ने ऐलान किया कि BJP और RSS के खिलाफ उनकी वैचारिक लड़ाई जारी रहेगी और उनके परिवार का कोई भी सदस्य भाजपा की राजनीति के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने पोस्ट किया कि बीजेपी के खिलाफ मेरी वैचारिक लड़ाई हमेशा से रही है और जारी रहेगी. मैं उनके सामने कभी नहीं झुका और उनकी राजनीति के आगे मेरे परिवार और पार्टी से कोई नहीं झुकेगा.

Advertisement

लालू की बेटी रोहिणी ने जताई नाराजगी

इससे पहले दिन में लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य भी ईडी द्वारा तेजस्वी पर की गई छापेमारी से बेहद नाराज दिखीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि तेजस्वी की पत्नी राजश्री प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने ऐसे समय में तेजस्वी के दिल्ली आवास पर तलाशी लेने की जरूरत पर सवाल उठाया. इसके साथ ही वह दिल्ली और एनसीआर में रहने वाली अपनी छोटी बहन हेमा, चंदा और रागिनी के आवासों पर एक साथ चल रही छापेमारी से भी नाराज दिखीं.

रोहिणी ने पूछा- मेरी प्रेग्नेंट भाभी ने क्या अपराध किया है?

रोहिणी ने ट्वीट किया कि हम इस अन्याय को याद रखेंगे. सब कुछ याद रखा जाएगा. मेरी बहनों के छोटे बच्चों ने क्या अपराध किया है? मेरी प्रेग्नेंट भाभी ने क्या अपराध किया है? सभी को क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है? सभी को आज सुबह से प्रताड़ित किया जा रहा है. एकमात्र इन लोगों का अपराध यह है कि लालू-राबड़ी परिवार फासीवादियों और दंगाइयों के सामने कभी नहीं झुका. इसका जवाब समय आने पर मिलेगा. अब यह सब असहनीय होता जा रहा है. 

लालू के समधी के घर 16 घंटे चली ED की रेड

Advertisement

वहीं, गाजियाबाद में लालू के समधी के घर 16 घंटे तक ED की रेड चली. रेड के दौरान कुछ दस्तावेज समेत कई चीजें लेकर ईडी की टीम बाहर निकल आई. रेड सुबह तकरीबन 8:30 बजे शुरू हुई थी और देर रात 12:30 बजे तक चली. लालू के रिश्तेदार जितेंद्र यादव के घर ईडी की टीम पहुंची थी. ED की टीम जब रेड के बाद बाहर निकली तो अफसरों के हाथ में कागजात समेत कई चीजें थीं. माना जा रहा है कि रेड के दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गएं हैं. 


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement