Advertisement

पीएम मोदी को हराने के बाद ही लालू खेलेंगे जमकर होली

लालू यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को हराने के बाद ही वो अब उस अंदाज में होली मनायेंगे जिस अंदाज के लिए उन्हें जाना जाता है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव. फाइल फोटो राजद सुप्रीमो लालू यादव. फाइल फोटो
सुजीत झा
  • ,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

बिहार में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की होली सबसे चर्चित मानी जाती है. होली के हुडदंग में कभी खुद शामिल रहकर जोगिरा गाने वाले लालू प्रसाद यादव इस बार होली मनायेंगे लेकिन उस अंदाज में नही जैसे पहले मनाया करते थे.

लालू यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को हराने के बाद ही वो अब उस अंदाज में होली मनायेंगे जिस अंदाज के लिए उन्हें जाना जाता है.

Advertisement

उत्तरप्रदेश चुनाव में समजावादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की करारी हार के साथ साथ लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव के चुनाव हारने से उन्हें दोहरा झटका लगा है. इसलिए वो इस बार दोपहर बाद केवल टिके वाली होली खेलेंगे.

लालू यादव ने कहा कि इस बार सिर्फ अबीर की होली होगी.

लालू प्रसाद यादव जब मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में होली मनाते थे तो उसे कुर्ता फाड होली भी कहा जाता था। होली में रंग अबीर लगाने के साथ-साथ लोग एक-दुसरे का कुर्ता भी फाड़ दिया करते थे. होली का खूब हुडदंग होता था. गाना-बजाना होता था. लौंडा नाच का आयोजन भी होता था.

हालांकि इस प्रकार की होली लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ साल से नहीं खेल रहे हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं और फिलहाल दोनों लड़के राज्य में मंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement